उपभोक्ता अधिकारों को जानना जरूरी __संयोजकसचिन वर्मा स्वर्णकार नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत

उपभोक्ता अधिकारों को जानना जरूरी __संयोजकसचिन वर्मा स्वर्णकार नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत

*उपभोक्ता अधिकारों को जानना जरूरी __संयोजकसचिन वर्मा स्वर्णकार नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत*

ज़ी न्यूज इंडिया ब्यूरो राजीव अग्रवाल

बुलंदशहर /गुलावठी

भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा शाखा कार्यालय के अंतर्गत जिला बुलंदशहर के विकासखंड गुलावठी के ग्राम अकबरपुर झोझा में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

 

गुलावठी। भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा शाखा कार्यालय के अंतर्गत आज ग्राम अकबरपुर झोझा में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शन्नो आफाक खान के द्वारा की गई। जिसमें दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत के परियोजना संयोजक सचिन वर्मा स्वर्णकार ने ग्रामीणों को आईएसआई मार्क सोने के जेवरों पर हॉलमार्क व इलेक्ट्रॉनिक सामान पर सीआरएस मार्क जैसे गुणवत्ता चिन्हों की विस्तृत जानकारी प्रदान करके बीआईएस केयर एप के माध्यम से वस्तु की गुणवत्ता को जांचने की व्यवस्था से अवगत कराया। ग्राम प्रधान शन्नो आफाक खान ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए सभी ग्रामीणों को बाजार में खरीदारी के दौरान सतर्क एवं जागरूक रहने की अपील की। कार्यक्रम में नवदीप सामाजिक विकास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश वर्मा स्वर्णकार ने सभी आगंतुक ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए उपभोक्ता अधिकारों के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर ग्राम सचिव तरन्नुम, पंचायत सहायक माला रानी, निजामुद्दीन, सलीम, ताहिर, रजनी, नौशाद, काशिफ, सानू, आजम आदि दर्जनों महिला व पुरुष ग्रामवासी उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने सवालों के माध्यम से बीआईएस की व्यवस्था को विस्तृत रूप में जाना। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।