एस सी ए मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 3 दिसंबर 2024 को हुआ खेल दिवस का समापन

एस सी ए मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 3 दिसंबर 2024 को हुआ खेल दिवस का समापन

*एस सी ए मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 3 दिसंबर 2024 को हुआ खेल दिवस का समापन*

ज़ी न्यूज इंडिया ब्यूरो राजीव अग्रवाल

बुलंदशहर/गुलावठी

3 दिसंबर 2024 को एस सी ए मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गुलावठी में लगातार चल रहे खेलों का समापन हो गया है। खेलों की श्रृंखला में आज क्रिकेट मैच का जबरदस्त प्रदर्शन देखा गया। इस प्रतियोगिता के अंदर विभिन्न छात्रों ने अलग-अलग खेलों के अंदर अपनी उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया। जिसमें पहला क्रिकेट मैच भगत सिंह हाउस (कैप्टन)-अनस व चंद्रशेखर आजाद हाउस (कैप्टन)- जेद के बीच हुआ इसमें चंद्रशेखर आजाद हाउस विजयी रहा। फाइनल मैच चंद्रशेखर आजाद हाउस व रानी लक्ष्मीबाई हाउस (कैप्टेन)-तमस के बीच हुआ इसमें रानी लक्ष्मीबाई हाउस ने 8 विकेट से अपनी जीत दर्ज की।

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

चैंपियन टीम – 1.कबबड़ी मे रानी लक्ष्मी बाई हाऊस (आदर्श, जयंत, यश आदि खिलाड़ी) 2.खो खो गर्ल में भगत सिंह हाऊस (प्रिय, युविका,माहिनूर आदि) 3.क्रिकेट में रानी लक्ष्मी बाई हाऊस (तमस, अबु बकर, अजहर चेतन आदि) खेलों के समापन के शुभ अवसर पर विजयी टीमों को स्कूल के चेयरमैन, डायरेक्टर व प्रधानाचार्य ने पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया। इस शुभ अवसर पर स्कूल के चेयरमैन वी के अग्रवाल, डायरेक्टर मयंक अग्रवाल, प्रधानाचार्य नगेंद्र सिंह, प्रशासक शुभम अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा, कबड्डी कोच धर्मेंद्र सिंह, बॉक्सिंग कोच वर्षा रानी, क्रिकेट (अकादमी डायरेक्टर)- संजय सिंह, और सभी अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।