किसानों की मूंगफली खरीद बीमा राहत राशि चकबंदी आदि कीं समस्याओं के संबंध में दिनांक-09 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय ललितपुर के सामने एकदिवसीय धरना
किसानों की मूंगफली खरीद बीमा राहत राशि चकबंदी आदि कीं समस्याओं के संबंध में दिनांक-09 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय ललितपुर के सामने एकदिवसीय धरना

किसानों की मूंगफली खरीद बीमा राहत राशि चकबंदी आदि कीं समस्याओं के संबंध में दिनांक-09 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय ललितपुर के सामने एकदिवसीय धरना ।
किसान भाइयो आपको अवगत कराना है कि ललितपुर गल्ला मंडी में मूंगफली की खरीद के लिए क्रय केंद्र ही नहीं खोले गए परंतु मूंगफली के लिए सरकारी बारदाने मंडी में भेजे जा रहे हैं जिसमें वहीं के वहीं मूंगफली भरकर उन में सरकारी मोहर और चिट लगाकर वहीं के वहीं गल्ला मंडी में ही स्थित वेयरहाउस में रखे जा रहे हैं क्रय केंद्रों से सिर्फ कागज तैयार होकर आ रहे हैं मूंगफली खरीद में इसी तरह का खेल चल रहा है सही किसानों की 1 किलो मूंगफली भी नहीं बिक रही है कागजों की खाना पूर्ति कर सही किसानों के हक पर डांका डाला जा रहा है साथ ही बड़ी चतुराई से सरकार के लाखों करोड़ों के राजस्व की चोरी का खेल भी खेला जा रहा है इसके संबंध में 9 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने में धरना दिया जाएगा जिसमें शासन स्तरीय जांच की मांग की जाएगी और जो भी इस धरना प्रदर्शन आंदोलन को प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो यह समझा जाएगा कि वह भी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है जिसकी सूचना सभी अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है किसान भाई समय का ध्यान रखें दिनांक 9 दिसंबर 2024 को समय प्रातः 11:00 बजे किसान भाइयों से निवेदन है कि समय से जिलाधिकारी ललितपुर के कार्याल के सामने पहुंचें ।
भवदीय- सुनील शर्मा जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ललितपुर मोबाइल नंबर 9956403951 महेश नगाइच तहसील अध्यक्ष पाली










