कैलाशो देवी चैरिटेबल क्लिनिक गुलावठी में एक फ्री कैंप का आयोजन किया गया

कैलाशो देवी चैरिटेबल क्लिनिक गुलावठी में एक फ्री कैंप का आयोजन किया गया

*कैलाशो देवी चैरिटेबल क्लिनिक गुलावठी में एक फ्री कैंप का आयोजन किया गया*

ज़ी न्यूज इंडिया ब्यूरो राजीव अग्रवाल

बुलंदशहर/गुलावठी

8 दिसंबर 2024 को कैलाशो देवी चैरिटेबल क्लिनिक सैदपुर रोड गुलावठी में पहली बार एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया।

कैलाशो देवी चैरिटेबल क्लिनिक में डॉक्टरों की ओपीडी निशुल्क है।

इसमें डॉक्टर वरुण सिंह एमबीबीएस एमएस नाक कान गला विशेषज्ञ

डॉक्टर अमन सिंघल बीएएमएस पीडिया बाल रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

इस कैंप में शुगर, एच सी वी, एच बी एस एजी, अन्य खून की जांच पर 50 परसेंट की छूट, व फुल बॉडी चैकअप मात्र ₹500 में किया गया।

इस कैंप में काफी संख्या में रोगियों की जांच की गई।

कैंप में खून की जांच कराने वाले रोगी भी काफी संख्या में रहे।

कैंप में व्यवस्था बनाने के लिए जगत सिंह ठेकेदार, भारत सिंह रिटायर्ड सीओ, अनिल कुमार, देवेंद्र कुमार, अंकित, सुंदर हांडा, अरविंद भारद्वाज ,कुलदीप शर्मा, शरद ,असद ,दिनेश सेठ जी, राजू ,आदि उपस्थित रहे।