खतौली से विधायक मदन भैया ने खतौली स्थित अपने आवास पर सुनी जन समस्याएं

खतौली से विधायक मदन भैया ने खतौली स्थित अपने आवास पर सुनी जन समस्याएं

खतौली से विधायक मदन भैया ने खतौली स्थित अपने आवास पर सुनी जन समस्याएं ।

 

डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥

 

आज दिनांक

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

8 .12.2024 को विधानसभा खतौली जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में खतौली से राष्ट्रीय लोकदल विधायक एवं पश्चिमी यूपी में राजनिति के क्षेत्र मे विशिष्ठ स्थान रखने वाले विधायक मदन भैया ने खतौली में अपने कार्यालय पर अपने क्षेत्रवासियों की जन समस्याएं सुनी ।विधायक जी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार व रविवार को मैं अपने क्षेत्रीय लोगों से मिलता हूं उनकी समस्याएं सुनता हूं । आपने कहा प्रदेश में देश में सौहार्द कायम होना बेहद आवश्यक है अमन चैन के बिना देश का विकास रुक जाता है मैं अपने क्षेत्र में काफी विकास करा चुका हूं तथा मेरे क्षेत्र में त्रिवेणी खतौली चीनी मिल है जिसकी घटतौली पर मैंने पिछले वर्ष ही अंकुश लगा दिया था ।किसानों के साथ जरा भी नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं होगी । जो भी किसान कोई समस्या लेकर मेरे पास आता है उसे में तत्काल ही अधिकारियो से तथा स्वंय निराकरण करा देता हूं । विधानसभा क्षेत्र तथा मुजफ्फरनगर की जनता मेरे से प्रसन्न है ।