भारत विकास परिषद ” सेवार्थ”के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता एस सी ए मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलावठी में आयोजित की गई
भारत विकास परिषद " सेवार्थ"के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता एस सी ए मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलावठी में आयोजित की गई

*भारत विकास परिषद ” सेवार्थ”के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता एस सी ए मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलावठी में आयोजित की गई*
ज़ी न्यूज इंडिया ब्यूरो राजीव अग्रवाल
बुलंदशहर/गुलावठी
भारत विकास परिषद “सेवार्थ ” के द्वारा एस सी ए मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलावठी (बुलंदशहर) उत्तर प्रदेश में कक्षा 5 से 12 के विद्यार्थियों के लिए भारत विकास परिषद (सेवार्थ) गुलावठी बुलंदशहर ने भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की थी, जिसमें विभिन्न कक्षा के करीब 50 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपना प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता में लगभग विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पत्र एवं प्रथम व द्वितीय आने वाले विद्यार्थी क्रमशः वंश गर्ग कक्षा 6, पर्व अग्रवाल कक्षा 8, को शील्ड में प्रशस्ति पत्र देकर संस्था के पदाधिकारी,श्री जतिन कुमार अग्रवाल (अध्यक्ष) हिमांशु अग्रवाल (सचिव), प्रशांत कुमार राघव,श्रीमती मोनी अग्रवाल, (महिला संयोजक), भारत विकास परिषद से दिव्या गुप्ता, मोनी गोयल,हिमांशु,जतिन आदि पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के कोऑर्डिनेटर श्री एस एस यादव जी को भी संस्था एवं स्कूल के लिए किए जाने वाले कार्य के लिए सम्मानित करते हुए प्रशस्ति लेख व गिफ्ट द्वारा सम्मानित किया, इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन वी के अग्रवाल, निदेशक मयंक अग्रवाल, प्रधानाचार्य नगेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी को प्रोत्साहन प्रतीत भेट किये।










