भाकियू (टिकैत)द्वारा विकासखंड इस्लामनगर पर चार सूत्री ज्ञापन दिया गया
भाकियू (टिकैत)द्वारा विकासखंड इस्लामनगर पर चार सूत्री ज्ञापन दिया गया

दिनेश कुमार बिसौली बदायूं
जी न्यूज इंडिया
भाकियू (टिकैत)द्वारा विकासखंड इस्लामनगर पर चार सूत्री ज्ञापन दिया गया
9 दिसंबर इस्लामनगर। आज विकासखंड इस्लामनगर पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) बदायूं के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा खंड विकास अधिकारी इस्लामनगर के माध्यम से उप जिलाधिकारी महोदय बिल्सी को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष भूरेलाल दीक्षित व जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह चौहान द्वारा चार सूत्रीय ज्ञापन देते हुए बताया कि 7 दिसंबर से शासनादेश है कि घुमंतू पशुओं की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जाए, तथा साथ ही विद्युत तार जो खेतों में झूल रहे हैं विद्युत विभाग द्वारा सही कराए
जाएं, एवं सभी ग्राम सभाओं पर सचिव कम से कम दो दिन सचिवालय पर बैठकर उपस्थित रहने का दिनांक अंकित करें व सहसवान रोड मौर्य वाली गली के पास नाला खुलवाने संबंधी ज्ञापन दिया गया। इस दौरान मुकेश सिंह, लल्लासिंह सिंह चौहान, किशनवीर सिंह, दलबीर सिंह, झाजन सिंह ,महिपाल सिंह ,मास्टर प्रेमपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।










