नगर पालिका खतौली ( मु०नगर ) मे देर रात ‘ ADM / SDM ने रेन बसेरा व गौशाला का किया निरीक्षण

नगर पालिका खतौली ( मु०नगर ) मे देर रात ' ADM / SDM ने रेन बसेरा व गौशाला का किया निरीक्षण

नगर पालिका खतौली ( मु०नगर ) मे देर रात ‘ ADM / SDM ने रेन बसेरा व गौशाला का किया निरीक्षण ।

 

डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

 

जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में गजेंद्र कुमार ए डी एम एवं एस डी एम खतौली मोनालिसा जौहरी ने रात्रि बारह बजे तहसील व ब्लॉक खतौली नगर पालिका खतौली क्षेत्र के अंतर्गत रात में गरीबों के लिए जलाये जा रहे अलाव और रेन बसेरा का रात में निरीक्षण किया तथा नगर पालिका क्षेत्र में बनी गौशाला का भी निरीक्षण किया गया । दोनों अधिकारियों ने खतौली क्षेत्र के समस्त क्षेत्र में भ्रमण किया कोई भी व्यक्ति बाहर तो नहीं सो रहा है कोई भी व्यक्ति किसी भी गली मोहल्ले में बाहर सोता हुआ नहीं पाया गया दोनों अधिकारी खतौली रेलवे स्टेशन गये जहां पर एक राहगीर मिला जिसको नगर पालिका में बने रैन बसेरे में पहुंचाया गया इस दौरान पात्र व्यक्ति को कंबल भी दिया गया । नगर पालिका खतौली में प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए सभी पॉइंट्स पर अलाव जलते हुए पाए गए । रैन बसेरे में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी पाई गई जिस पर ए डी एम एवं राजस्व ने तथा नगर पालिका के गणमान्य पुरुषों ने खतौली एस डी एम मोनालिसा जौहरी की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की।