देवनगरी महाविद्यालय गुलावठी में हिंदी विभाग द्वारा भारतीय भाषा उत्सव दिवस मनाया गया__हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए__प्राचार्य योगेश कुमार

देवनगरी महाविद्यालय गुलावठी में हिंदी विभाग द्वारा भारतीय भाषा उत्सव दिवस मनाया गया__हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए__प्राचार्य योगेश कुमार

*देवनगरी महाविद्यालय गुलावठी में हिंदी विभाग द्वारा भारतीय भाषा उत्सव दिवस मनाया गया__हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए__प्राचार्य योगेश कुमार*

ज़ी न्यूज इंडिया ब्यूरो राजीव अग्रवाल

बुलंदशहर/गुलावठी

देवनागरी महाविद्यालय, गुलावठी (बुलंदशहर) के हिंदी विभाग द्वारा भारतीय भाषा उत्सव दिवस मनाया गया है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो योगेश कुमार ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए। भाषाएं संस्कृति को जीवंत बनाती है।

राजनीति शास्त्र विभाग प्रभारी डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा के साथ-साथ अन्य भाषाओं पर गर्व करना चाहिए । उन्होंने मातृभाषा अवधी में महाकवि तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस के सुंदरकांड के कुछ पंक्तियों के द्वारा अवधी भाषा के संप्रेषण शक्ति को भी बताया ।

अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर भवनीत सिंह बत्रा ने अपनी मातृभाषा पंजाबी में लोकगीत के द्वारा प्राकृतिक सौंदर्य को प्रदर्शित करते टप्पे (लोकगीत) का गायन किया तथा पंजाबी भाषा के महत्व को रेखांकित किया।

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पीयूष त्रिपाठी ने अपनी मातृभाषा बघेली में लोकगीत का गायन किया तथा भाषा के सौंदर्य को रेखांकित किया।

समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कृष्ण कुमार ने खड़ी बोली में लोकगीतों का गायन किया और खड़ी बोली के भाव संप्रेषण कौशल को प्रदर्शित किया।

गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अतुल तोमर ने लौकिक भाषा कौरवी में सरस्वती माता की वंदना करते हुए कहा कि सभी भाषाएं आदरणीय एवं अनुकरणीय हैं । हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संदीप कुमार सिंह ने किया।उन्होंने भारतीय भाषा उत्सव दिवस के इतिहास को रेखांकित किया तथा कहा कि भाषाएं भावों की अभिव्यक्ति के साथ साथ संस्कृतियों की परिचायक भी हैं।

कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग के डॉ हरीश कसाना ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में डॉ विनय कुमार सिंह, नरेश कुमार, शशि कपूर, श्याम प्रकाश तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।