संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत झोपड़ी में मिला शव
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत झोपड़ी में मिला शव

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत झोपड़ी में मिला शव
पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ नहीं, बिसरा जांच को भेजा
दिनेश कुमार बिसौली बदायूं जी न्यूज इंडिया।
16 दिसंबर। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई । उसका शव भट्टे पर झोपड़ी में पड़ा मिला जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और तमाम तरह की चर्चाए फैल गई वहीं सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत की वजह साफ नहीं हो सकी हैं । जिसकी वजह से महिला के सब के पोस्टमार्टम में बिसरा पिंजर्व किया गया है।
घटना थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव जगत पिपरी की है गांव जगत पिपरी निवासी जगदीश ने अपनी 26 वर्षीय बेटी पिंकी की शादी करीब 4 साल पहले संभल जिले के थाना चंदौसी के गांव बुद्ध नगर खंडवा निवासी पप्पू पुत्र रोहित के साथ की थी पप्पू थाना फैजगंज बेहटा के गांव टोडनपुर स्थित एक भट्टे पर पिंकी ब ससुराल वालों के साथ मजदूरी करता था पप्पू ने भट्टे पर झोपड़ी बना ली थी।
वहीं वह पत्नी व एक बच्चे के साथ रहता था। शनिवार रात पप्पू परिवार के साथ खाना खाकर सो गया। रविवार सुबह करीब 4:00 बजे वह उठा और ससुराल वालों के साथ मजदूरी करने भट्टे पर चला गया। रविवार सुबह करीब 7:00 बजे पिंकी की छोटी बहन आकाशवति ने झोपड़ी में जाकर देखा तो पिंकी
मृतअवस्था में झोपड़ी में पड़ी थी।
शव देखकर आकाशवटी की चीख निकल गई ,उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।उधर पोस्टमार्टम में महिला की मौत की वजह साफ नहीं होने पर। उसका बिसरा पिंजर्व किया गया है।










