आधार कार्ड न बनने से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानियां तहसील परिसर पर किया प्रदर्शन

आधार कार्ड न बनने से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानियां तहसील परिसर पर किया प्रदर्शन

बदायूं ब्यूरो ज़ी न्यूज इंडिया सूरजपाल की रिपोर्ट

 

आधार कार्ड न बनने से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानियां तहसील परिसर पर किया प्रदर्शन

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

 

बिल्सी : यह मामला बीआरसी केंद्र अंबियापुर का है जहां पर आधार कार्ड के दो सेंटर उपलब्ध हैं जिस पर पिछले 15 दिनों से आधार कार्ड नहीं बनने का लगाया लोगों ने आरोप स्कूली बच्चों हो रही परेशानी लोगों ने ₹500 आधार कार्ड चार्ज लेने का लगाया आरोप ।पहले भी कई बार आधार कार्ड सेंटर को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर चुके हैं। भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है स्कूली बच्चों एवं गुस्साए लोगों का आरोप हैं कि आधार कार्ड ऑपरेटर आधार इनरोलमेंट फॉर्म बाहर से 15 से 20 रूपये का मंगाते है। जब आधार ऑपरेटर से पूछा गया कि फॉर्म अपने पास से क्यों नहीं लगाते हो तो ऑपरेटर ने सीधा मना कर दिया कि हमें स्टेशनरी का कोई पैसा ऊपर से नहीं मिलता है। लेकिन सवाल यह है कि पैसा ऊपर से नहीं मिलता है गुस्साए लोगों का कहना है कि जो आधार का शुल्क लिया जाता है वो किस लिए लिया जाता है नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव ने जनता की समस्या का निराकरण कराया ।जनता को समझा बुझाकर टोकन बटवा कर आधार कार्ड बनबाना शुरू कर दिए ।