सांसद हरेंद्र मलिक ने किया कराटे खिलाड़ियों का सम्मान

सांसद हरेंद्र मलिक ने किया कराटे खिलाड़ियों का सम्मान

सांसद हरेंद्र मलिक ने किया कराटे खिलाड़ियों का सम्मान,,,

———————————————

द्वारिका सिटी ब्रांच एवं आर्यपुरी के खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन,,,

——————————————-

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

जिला कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में इंटरनेशनल शितो रियू कराटे अकेडमी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर शिहान वेदप्रकाश शर्मा एवं चीफ़ इंस्ट्रक्टर सैनसाई अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में आर्यपुरी स्थित कराटे अकेडमी पर एक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय सांसद हरेंद्र मलिक जी पूरे दल-बल सहित पधारे उन्होंने कराटे खिलाड़ियों का ज़ोरदार प्रदर्शन देखकर प्रशिक्षकों एवं अकेडमी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद मुज़फ्फ़रनगर के यह होनहार बच्चे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक ट्राफी जीतकर भारत देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर रहे हैं उन्होंने मार्शल आर्ट्स को खाली हाथ आत्मरक्षा का अचूक हथियार बताया सांसद महोदय ने यह भी कहा कि मार्शल आर्ट्स सीखकर स्वस्थ रहने के साथ ही आप पुलिस,आर्मी आदि में इस कला का अतिरिक्त लाभ ले सकते हैं उन्होंने बच्चों को अपनी पढ़ाई एवं मार्शल आर्ट्स पर फोकस करने पर जोर दिया इस अवसर पर सांसद महोदय एवं अन्य विशिष्ट अतिथिगण आर्यपुरी कराटे अकेडमी के सीनियर खिलाड़ियों के साथ द्वारिका सिटी ब्रांच के कराटे खिलाड़ियों का कम समय के अभ्यास का तालमेल तथा दमदार प्रदर्शन देखकर आश्चर्य चकित रह गए उन्होंने द्वारिका सिटी, महिला सुरक्षा अभियान में कड़ा अभ्यास कर हैरतअंगेज प्रदर्शन करने वाले कराटे खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया वहीं उन्होंने दिसंबर माह में होने वाली एशिया कराटे चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए 56 खिलाड़ियों को एशिया कप जीतकर आने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी अत्यंत सफल कार्यक्रम के दौरान ही जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता एवं सचिव शिहान वेदप्रकाश शर्मा चीफ़ इंस्ट्रक्टर सैनसाई अभिषेक शर्मा ने मुख्य अतिथि माननीय सांसद हरेंद्र मलिक को शाँल ओढ़ाकर तथा मोमेंटो/बुक्के भेंटकर सम्मानित किया वहीं विशिष्ट अतिथियों को पट्टीका पहना कर सम्मान दिया गया