प्रसिद्ध उद्योगपति एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जाकिर राणा हुए कांग्रेस में शामिल
प्रसिद्ध उद्योगपति एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जाकिर राणा हुए कांग्रेस में शामिल

प्रसिद्ध उद्योगपति एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जाकिर राणा हुए कांग्रेस में शामिल।
मुज़फ्फरनगर। प्रतिष्ठित उद्योगपति और राणा ग्रुप के चेयरमैन ज़ाकिर राणा ने रविवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
उन्होंने यह ऐलान जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान किया, जहाँ पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। ज़ाकिर राणा के कांग्रेस में शामिल होने को राजनीतिक गलियारों में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां उनका प्रभाव और सामाजिक पहुंच मजबूत मानी जाती है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ज़ाकिर राणा का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी भागीदारी से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और उद्योग, विकास और सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर पार्टी की पकड़ मजबूत होगी।
इस अवसर पर ज़ाकिर राणा ने कहा –मैं कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष सोच और संविधान की रक्षा के संकल्प से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूँ। मैं समाज की सेवा और देश के विकास के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर काम करूंगा। कार्यक्रम में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ज़ाकिर राणा का गर्मजोशी से स्वागत किया।










