अनिल तोमर जिला हेड
अनिल तोमर जिला हेड

अनिल तोमर जिला हेड
स्थाई लोक अदालत सिरोही में नगर परिषद सिरोही व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
परिवादी मनीष त्रिवेदी व अन्य कॉलोनीवासियो की ओर से अधिवक्ता श्री भेरूपालसिंह बालावत ने सिरोही शहर के महावीर नगर कॉलोनी में पक्की सड़क, रोड लाइट, सिवरेज कार्य, पानी निकासी हेतु नाली और साफ सफाई को लेकर प्रस्तुत किया है वाद। 28 वर्ष पूर्व विकास शुल्क लिए जाने के बावजूद भी कॉलोनीवासी हो रहे है उपेक्षा व लापरवाहीपूर्ण व्यवहार के शिकार और मूलभूत सुविधाओं से है वंचित। प्रार्थीगण ने न्यायालय को बताया है कि रोड लाइट के अभाव में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, साथ ही सड़क व नलियों का निर्माण नहीं होने से बरसात का पानी घरों के बाहर व अन्य भूखण्डो में इकट्ठा हो जाता है, नालियां और सीवरेज नहीं होने से घरों का मल व मुख्य सड़क का गंदा पानी कॉलोनी की खुली जगह में फैल जाता है जिससे मच्छर जनित और अन्य संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। कॉलोनी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्टेट हाईवे 27 को नेशनल हाईवे 168 होने तथा सिरोही शहर को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली आदर्श नगर लिंक रोड होने पर भी कॉलोनी में पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ।
प्रार्थीगण के परिवाद पर न्यायालय ने किया जवाब तलब। जिला कलेक्टर भी प्रकरण में है पक्षकार।










