गांव शाहडब्बर में बिजली अधिकारियों को देख आक्रोशित हुए ग्रामीण
गांव शाहडब्बर में बिजली अधिकारियों को देख आक्रोशित हुए ग्रामीण

गांव शाहडब्बर में बिजली अधिकारियों को देख आक्रोशित हुए ग्रामीण
कहा- जहां पर पहले सर्वे हुआ वहां नहीं लगा रहे हैं बिजली की लाइन
बिजली विभाग और प्रशासन मुर्दाबाद के भी लगाए गये नारे
दरअसल पूरा मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गांव शाहडब्बर का है जिसमें विद्युतकर्मी उस स्थान पर खंभे लगाने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं जिसका काफी समय पहले सर्वे हो चुका है क्योंकि काफी ग्रामीणों के आरोप के मुताबिक बिजली अधिकारी सर्वे वाली जगह के किसानों से मोटी रकम ले चुके हैं और वहां के स्थान को छोड़कर बिना सर्वे किए दूसरी जगह पर बिजली की लाइन को खींचने पर आमादा हैं जिसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी को लेकर गांव शाहडब्बर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एसडीओ, जेई और ठेकेदार टीम को लेकर बिना सर्वे वाली जमीन पर खंभे लगाने की नीयत से पहुंच गया। टीम को ग्रामीणों ने अपने घेरे में ले लिया और सभी अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने कहा कि जिस जगह सर्वे किया गया था उस जगह पर ही खंभे लगाए जाएं। इससे अलग अगर कहीं पर भी लाइन खींचने का काम किया गया तो वे आत्मदाह कर लेंगे। आशु राठी और विवेक राठी सहित कई किसानों ने बताया कि विद्युत विभाग बुढ़ाना ब्लाक क्षेत्र के गांव शाहडब्बर में विगत दिनों एक स्थान पर सर्वे कर गया था क्योंकि उस निश्चित स्थान पर 33 केवी की विद्युत लाइन के खंभे लगाए जाने थे लेकिन अब विद्युत विभाग वहां पर उक्त लाइन खींचने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का खुला आरोप है कि पूर्व में जिस स्थान का सर्वे हुआ था वहां के किसानों ने चुपचाप तरीके से अधिकारियों को एक तयशुदा रकम देकर लाइन लगवाने का रुख दूसरी जगह पर करा लिया। 5 दिन पहले भी एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी और मुख्यमंत्री को इसकी शिकायत कर चुके हैं। ग्रामीणों ने एसडीओ अजय कुमार, जेई पुनीत कुमार और ठेकेदार से सवाल किए कि जब सर्वे हो गया था तो वहां पर लाइन क्यों नहीं खींची जा रही और अब यहां खंभे लगा रहे हो तो किसकी अनुमति से लाइन खींचने का काम किया जा रहा है। जिस पर अधिकारी बगले झांकने लगे। गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारियों को अपने घेरे में लेते हुए उनको जमकर खरी खोटी सुनाई और बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि इससे पहले वे कोई ग़लत कदम उठाएं यहां से चले जाओ। तब अधिकारियों ने ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर बैरंग लौटने में ही अपनी भलाई समझी और वहां से ग्रामीणों के खदेड़ने पर भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी भी सूरत में दूसरे स्थान पर फर्जी सर्वे के आधार पर खंभे लगने नहीं देंगे। लाइन वहीं खिंचेंगी जहां पहले सर्वे हुआ था।
जनपद मुजफ्फरनगर से नसीम कुरैशी की खास खबर










