नगरपालिका की लापरवाही ने युवक की ली जान
नगरपालिका की लापरवाही ने युवक की ली जान

*नगरपालिका की लापरवाही ने युवक की ली जान*
*कावड़ मार्ग के डिवाइडर पर नंगे तार का युवक हुआ शिकार*
मुज़फ्फरनगर नगरपालिका क्षेत्र में मानसून की बारिश सिर्फ पालिका की पोल ही नही खोल रही बल्कि उसकी लापरवाही ने आज एक युवक की जान ले ली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुज़फ्फरनगर नगरपालिका क्षेत्र के मदीना चौक पर डिवाइडर पर लगे लाइट के खंभो के तार आज एक युवक की मौत का कारण बन गए।
खम्भे डिवाइडर पर पड़े होने के कारण थोड़ी देर पहले हुई बारिश में डूब गए जिससे इर्द गिर्द भरे पानी मे करंट आ गया और एक सैफी कालोनी निवासी राशिद युवक उसकी चपेट में आने से मौत के घाट उतर गया।
गौरतलब है कि युवक की मौत लापरवाही के कारण हुई है। क्षेत्रवासियो का कहना है इस तार के बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
सवाल यह उठता है कि कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। ऐसे में प्रशासन सुरक्षा व व्यवस्था के बड़े बड़े दावे कर रहा है लेकिन नगरपालिका प्रशासन के दावों पर पानी फेरती दिख रही हैं, जिसकी बानगी आप देख सकते है।
अभी कावड़ पूरी तरह नहीं चली है, कावड़ मार्ग पर इस तरह की लापरवाही अफसोसजनक है, उच्च अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है, यह देखकर लगता है कि नगरपालिका कावड़ मार्ग की सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं हैं। अब देखना ये है कि जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई होती हैं?










