पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,निशानदेही पर चोरी की गई पांच बाइक व तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद
पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,निशानदेही पर चोरी की गई पांच बाइक व तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद

पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,निशानदेही पर चोरी की गई पांच बाइक व तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद
(गौरव सिंघल)
सहारनपुर (छुटमलपुर)।सहारनपुर जनपद की बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई पांच बाइकें व तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई। जानकारी के अनुसार बीते दिनों गांव सतपुरा निवासी दिनेश कुमार पुत्र केहर सिंह ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा भी थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में कई वाहन चोरी की घटनाएं हुई थी। घटनाओं के खुलासे के लिए थाना पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव सतपुरा ईदगाह के पास से दो शातिर वाहन चोरों सागर पुत्र उदयवीर व मोहसिन पुत्र असगर निवासी गांव झबीरन थाना सरसावा को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पांच बाइकें व तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई है। दोनों आरोपियों ने बताया कि वह नशा करने के आदि है और इसी लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी कर बेचते है। जो बाइक उनकी निशानदेही पर बरामद की गई है, उन्हें उन्होंने थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव सुंदरपुर व सहारनपुर के घंटाघर चौक के आसपास से चोरी की है।










