भुसावर प्रजापति समाज की नवयुवक कमेटी का हुआ गठन

भुसावर प्रजापति समाज की नवयुवक कमेटी का हुआ गठन

भुसावर प्रजापति समाज की नवयुवक कमेटी का हुआ गठन ।

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

 

 

भुसावर – प्रजापति विकास सेवा समिति भरतपुरके तहसील अध्यक्षश्री महेंद्र सिंह प्रजापत की अध्यक्षता में आज भुसावर में तहसील स्तर की आमसभा की मीटिंग में नव युवक (युवा कार्यकारिणी )कार्य कार्यकारिणी का गठन हुआ उसमें पिंटू प्रजापत भुसावर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया तथा पूरी युवा कार्यकारिणी को गठन हुआ उस मीटिंग में प्रजापति विकास सेवा समिति की जिला कार्यकारिणी से विजेंद्र वैर .यादवेन्द्र . सहित नेकराम भुसावर,घनश्याम आडतिया ‘ मोहन सिंह इटामड़ा .नरेन्द्र , चोखाराम देवीसिंह . भगवान सिंह . अमर सिंह .किशन, रामिन्दर प्रजापत ने मीटिंग में उपस्थिति दर्ज की ।तथा मीटिंग में प्रजापति विकास सेवा समिति भरतपुर के तत्वाधान में 17 अगस्त को होने वाले सम्मान समारोह ,युवाओं की शिक्षा पर व व्यशन मुक्त समाज बनाने को लेकर चर्चा की।