व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल ने व्यापार मंडल के संस्थापक एवं जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता का 44 वा ज़न्म दिवस बड़ी धूम धाम से शिव चोक् पर मनाया
व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल ने व्यापार मंडल के संस्थापक एवं जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता का 44 वा ज़न्म दिवस बड़ी धूम धाम से शिव चोक् पर मनाया

*व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल ने व्यापार मंडल के संस्थापक एवं जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता का 44 वा ज़न्म दिवस बड़ी धूम धाम से शिव चोक् पर मनाया*
जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा और नगर महामंत्री विजय बाटा ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि आज बाबा नीम करोली जी महाराज के आशीर्वाद से व्यापार मंडल के संस्थापक एवं जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता का 44 वा ज़न्म दिवस् व्यापारियों द्वारा भगवान् आशुतोष को कड़ी चावल के प्रसाद का भोग लगवा कर ज़न्म दिन की खुशी मै कड़ी चावल के प्रसाद का वितरण किया और व्यापारियों के लिए हमेशा संघर्षरत रहने वाले लोक प्रिय नेता शलभ गुप्ता जी का ज़न्म दिवस बड़ी धूम धाम से उन्हे गुलाब की माला पहनाकर मनाया गया और भगवान् आशुतोष से उनके दीर्घायु होने की कामना की!
शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज मेरा ये परम सौभाग्य है कि मेरे सुख दुख् के व्यापारी साथियो के द्वारा इस प्रकार ज़न्म दिन के आयोजन का आयोजन करना एक अभूतपूर्व खुशी का एहसास है गुरु पूर्णिमा के पर्व पर मेरा ज़न्म दिन आया आज के दिन भोलो और जनता की सेवा करना मेरा परम सौभाग्य है इससे बड़ा उपहार मेरा कुछ नही हो सकता आप सबका प्यार और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है आप सबका दिल की ग्रहराइयों से आभार व्यक्त करता हु!
वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल और सुनील तायल ने शलभ गुप्ता को माला पहनाकर ज़न्म दिन की बधाई दी और उनकी तरक्की और यशस्वी होने की भगवान् आशुतोष से कामना की।
मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,कृष्ण गोपाल मित्तल,सुनील तायल,दीपक मित्तल सर्राफ, जनार्दन विश्वकर्मा,मनोज गुप्ता,हिमांशु गोयल,राजेश भाटिया,विजय बाटा,अमित जैन,अंकुर जैन,अनिरुद्ध बलियांन,सुमित् ठेकेदार,सुनील करनवाल,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,प्रीती वर्मा,आकाश अग्रवाल,अजय अरोरा,रोबिन संगल ,मयंक बंसल सर्राफ,जॉली सर्राफ,अंशुल सिंघल वरिष्ठ उद्योगपति,अमित शील,प्रवीन् उपाध्याय,शुभम शर्मा,संजय,सोनिया सिंघल,विनीत धीमान,वैभव त्यागी,राजपाल सिंह,अमित गुप्ता,मयंक जैन आदि व्यापारीगण मौजूद रहे!










