शुकतीर्थ में शहीद भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी का हुआ भूमि पूजन
शुकतीर्थ में शहीद भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी का हुआ भूमि पूजन

शुकतीर्थ में शहीद भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी का हुआ भूमि पूजन
– कबड्डी खिलाडी अर्जुन देशवाल ने ईंट रखकर किया शिलान्यास
मोरना – शुकतीर्थ में गुरूवार को शहीद भगतसिंह स्पोटर््स एकेडमी का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी अर्जुन देशवाल ने अपने हाथों से नींव की ईंट रखकर शिलान्यास किया। स्पोटर््स एकेडमी में वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती व बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे।
शुकतीर्थ में शहीद भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी का भूमि पूजन के पूर्व हवन यज्ञ में अतिथियों ने मंत्रोच्चारण के बीच आहूति दी। मुख्य अतिथि अर्जुन देशवाल ने कहा कि एकेडमी के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बेहतर और उच्च गुणवत्ता वाली खेल सुविधाएं मिल सकेगी। भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी ने कहा कि क्षेत्र में कहीं पर भी खेलों के प्रति रुझान रखने वाले युवाओं के लिए खेल का मैदान नहीं है। अब युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा निखारने के लिए कहीं जाना नहीं पडेगा। एकेडमी क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा देखकर उसे निःशुल्क सुविधा देने का काम करेगी। एकेडमी में फिलहाल वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती व बैडमिन्टन के इंडोर कोर्ट बनाए जाएंगे तथा अनुभवी प्रशिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को मिशन मोड पर आगे बढ़ाने के लिए एकेडमी की स्थापना की जा रही है। आचार्य नेत्रपाल शर्मा ने हवन यज्ञ सम्पन्न कराया तथा ज्ञानसिंह सैनी व हरपाल माजरा यज्ञमान के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, देवेन्द्र चेयरमैन, यशपाल, राजीव चेयरमैन, अरूण प्रधान, मदन चौहान, अमरदीप, मंडल अध्यक्ष अरूण पाल, संजीव प्रधानाचार्य, वरूण सहरावत, सतीश सहरावत, राजीव राठी, योगेन्द्र मुखिया, आशीष राठी डायरेक्टर, बिन्नू राठी, प्रमोद राठी, नरेन्द्र प्रमुख, पं. रामकुमार शर्मा, सुधीश फौजी, धर्मेन्द्र शर्मा, संसार सिंह, संदीप चौधरी, पुनीत खोकर, विपुल, अमित सालार, संजीव कश्यप आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय – 101 – शुकतीर्थ में भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के भूमि पूजन पर नींव में ईंट रखते कबड्डी खिलाडी अर्जुन देशवाल
102 – शुकतीर्थ में स्पोर्ट्स एकेडमी के भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित हवन यज्ञ में आहूति देते मुख्य अतिथिगण










