लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिजनौर में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिजनौर में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा

बिजनौर। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिजनौर में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ने की धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
बिजनौर में पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सोपा। उन्होंने कहा कि माननीय चिराग पासवान जी को दी गई धमकी भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों तथा दलितों की आवाज पर सीधा प्रहार है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान जी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता तथा एक मजबूत नेता के रूप में सामने आ रहे चिराग पासवान जी के ख़िलाफ़ यह एक निंदनीय कृत्य है, जिसकी पार्टी घोर निंदा करते हुए दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।
गौरतलब है कि मा चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव 2024 में हाजीपुर सीट से बंपर जीत हासिल की थी। वे इस वक्त प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं। सक्रिय राजनीति में आने से पहले चिराग बॉलीवुड के एक्टर भी रहे हैं। सिनेमा जगत से करियर की शुरुआत करने वाले चिराग पासवान इस वक्त अपने पिता रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में जिला प्रधान महासचिव यादराम सिंह, जिला महासचिव हरीराज सिंह, जिला सचिव दिनेश कुमार, जिला सचिव अर्जुन सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।