आदर्श कालोनी शिव मन्दिर मे चल रही शिव कथा के प्रथम दिवस मे कलश यात्रा के साथ कथा प्रारंभ हुयी
आदर्श कालोनी शिव मन्दिर मे चल रही शिव कथा के प्रथम दिवस मे कलश यात्रा के साथ कथा प्रारंभ हुयी

आदर्श कालोनी शिव मन्दिर मे चल रही शिव कथा के प्रथम दिवस मे कलश यात्रा के साथ कथा प्रारंभ हुयी कथा व्यास पं अतुलेश मिश्रा जी ने कथा मे सुनाया शिव जी को प्रसन्न करने का सहज सरल उपाय है एक लोटा जल उसी से प्रसन्न हो जाते है और जो चाहो भोले दे देते इसी लिये भोले है
शिव समान दाता नही जग के पालन हार ,मै तो कुछ जानू नही तुम जानो असवार , और सुनाया मरकुण्ड जी को पता था मेरे पुत्र की आयु पांच वर्ष की है तो अपने पुत्र मारकण्डेय को कहा संतो को प्रणाम करो जिस दिन किसी संत ने कह दिया चिरंजीवी भव उसी दिन संत के साथ भगवंत की भी कृपा हो जायेगी तो अपने बच्चों को ये संस्कार अवश्य देना चाहिये संतो ,बाह्मणो ,बडे बुजुर्गों ,को प्रणाम अवश्य करे कथा मे मुख्य यजमान वृजभान चौधरी जी,मीतू सिंह,सुन्दर लाल मित्तल,शिल्पी, सुरेन्द्र शर्मा, किरतपाल सैनी,प्ररवीन अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल कुलदीप त्यागी, रश्मी,त्यागी पुष्पेन्द्र तोमर वृजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे










