नगर गुलावठी में श्री रामलीला महोत्सव के लिए हुआ श्री रामलीला समिति के पदाधिकारीयो का गठन

नगर गुलावठी में श्री रामलीला महोत्सव के लिए हुआ श्री रामलीला समिति के पदाधिकारीयो का गठन

*नगर गुलावठी में श्री रामलीला महोत्सव के लिए हुआ श्री रामलीला समिति के पदाधिकारीयो का गठन*
ज़ी न्यूज इंडिया ब्यूरो राजीवअग्रवाल
गुलावठी

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13


12 जुलाई 2025 को प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर की प्रांगण में नगर के सभी सम्मानित नगर वासियों द्वारा __प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर समिति रजिस्टर्ड के तत्वावधान में 2025 के लिए सर्वसम्मति से शरद गर्ग (गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स) को श्री रामलीला समिति का अध्यक्ष चुना गया।
वहां उपस्थित सभी लोगों ने अध्यक्ष चुने जाने पर उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात श्री रामलीला समिति के मनोनीत अध्यक्ष शरद गर्ग ने मयंक अग्रवाल (एस सी ए एम स्कूल) को महामंत्री,व हैप्पी वर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया।
श्री रामलीला समिति की चुनाव प्रक्रिया के लिए मंच अध्यक्ष प्रेमभूषण को बनाया गया।
मंच संचालन प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर समिति के सचिव पुरुषोत्तम चौधरी ने किया।