बच्चों की तंजीम CIO यूनिट सराय तरीन द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु रैली का आयोजन
बच्चों की तंजीम CIO यूनिट सराय तरीन द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु रैली का आयोजन

बच्चों की तंजीम CIO यूनिट सराय तरीन द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु रैली का आयोजन
“मिट्टी में हाथ, दिल वतन के साथ” अभियान के अंतर्गत बच्चों को पौधे वितरित किए गए
उमेश गुप्ता जी न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता संभल
संभल
पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बच्चों की तंजीम CIO (चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन) यूनिट सराय तरीन द्वारा आज जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। “मिट्टी में हाथ, दिल वतन के साथ” शीर्षक से आयोजित इस अभियान के तहत बच्चों ने सराय तरीन के मोहल्ला कस्साबान, बगीचा, पीला खदाना आदि इलाकों में रैली निकाली।
इस दौरान बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, पौधे लगाने, साफ-सफाई और हरियाली को लेकर जागरूकता से भरे नारे लगाए और प्ले कार्ड्स प्रदर्शित किए। रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना रहा।
कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती उजमा परवेज़ ने जानकारी दी कि यह मुहिम पूरे भारत में 25 जून से 25 जुलाई तक चलाई जा रही है, जिसमें बच्चों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज की रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को एक-एक पौधा भेंट किया गया। उन्हें यह जिम्मेदारी भी दी गई कि वे इन पौधों को अपने घरों, गमलों या बगीचों में लगाकर नियमित देखभाल करेंगे।
इस आयोजन में आमना जमाल, शहला जमाल और जेहरा फातिमा सहित कई स्वयंसेवकों का सहयोग रहा। बच्चों की इस पहल को स्थानीय लोगों ने भी सराहा और अभियान की सराहना करते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए ऐसे प्रयासों की आवश्यकता जताई।










