स्मार्ट गर्ल्स (अंडर-19) शतरंज टूर्नामेंट 2025

स्मार्ट गर्ल्स (अंडर-19) शतरंज टूर्नामेंट 2025

स्मार्ट गर्ल्स
(अंडर-19) शतरंज टूर्नामेंट 2025
संगठन)
एएनसीए
इस दो दिवसीय टूर्नामेंट को
जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें विभिन्न द्वीपों से 200 से अधिक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया है,
जिससे यह द्वीपसमूह में सबसे बड़े बालिका शतरंज आयोजनों में से एक बन गया है। श्री अर्जुन शर्मा, आईएएस,
दक्षिण अंडमान
जिले के उपायुक्त, इस अवसर पर मुख्य
अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और एशियाई
स्कूलों के रजत पदक विजेता डब्ल्यूसीएम आर. कस्तूरी भाई के खिलाफ औपचारिक पहला दांव खेला, जिससे अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के निदेशक
(शिक्षा/खेल) श्री विक्रम सिंह की उपस्थिति में टूर्नामेंट का आधिकारिक
आरंभ हुआ
यूआरएएम जी न्यूज इंडिया