16 जुलाई से जिला बु.शहर में शुरू होगा शिक्षक जागरूकता एवं मिशन मानसून पौधारोपण का अभियान

16 जुलाई से जिला बु.शहर में शुरू होगा शिक्षक जागरूकता एवं मिशन मानसून पौधारोपण का अभियान

*16 जुलाई से जिला बु.शहर में शुरू होगा शिक्षक जागरूकता एवं मिशन मानसून पौधारोपण का अभियान*

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

आगामी 16 जुलाई से जिला बुलंदशहर में शिक्षक जागरूकता एवं मिशन मानसून पौधारोपण अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान की जानकारी देते हुए समाजसेवी, शिक्षाविद् , पर्यावरणविद् एवं शिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के संस्थापक डॉ. कुलदीप मलिक ने बताया कि इस इस अभियान की शुरुआत बुलंदशहर में डी एम रोड स्थित विद्या भारती के संस्थान विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से की जाएगी और फिर इसे जिले के सभी माध्यमिक एवं उत्तर शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंचाया जाएगा। डॉक्टर मलिक के अनुसार इस अभियान के तहत शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले जनपद के हर एक इंसान को शिक्षा क्षेत्र को बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा और साथ ही साथ प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में 2 से लेकर 10 पौधों को रोपित करके शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं प्रबंधकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा। रोपित किए जाने वाले पौधों में से 1 बरगद के पौधे का रोपण प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य होगा। बरगद के अलावा नीम, पीपल, पोखर जैसे छायादार पौधे और बेल पत्थर, आंवला, शहतूत, नींबू, नाशपाती जैसे फलदार पौधे भी शैक्षणिक संस्थानों में रोपित किए जाएंगे।