पूर्वांचल एंव बिहार प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों से रोजी-रोटी कमाने के लिए आये प्रवासियों का किसी भी सूरत में शोषण बर्दास्त नहीं किया जायेगा- डॉ सुरेन्द्र कुमार बौद्ध

पूर्वांचल एंव बिहार प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों से रोजी-रोटी कमाने के लिए आये प्रवासियों का किसी भी सूरत में शोषण बर्दास्त नहीं किया जायेगा- डॉ सुरेन्द्र कुमार बौद्ध

पूर्वांचल एंव बिहार प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों से रोजी-रोटी कमाने के लिए आये प्रवासियों का किसी भी सूरत में शोषण बर्दास्त नहीं किया जायेगा- डॉ सुरेन्द्र कुमार बौद्ध

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

गाज़ियाबाद- दलित-मुस्लिम एकता मंच के द्वारा चलाए जा रहे जन -सम्पर्क अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत आज महानगर गाज़ियाबाद की गोविन्द पुरम कालोनी में दलित-मुस्लिम एकता मंच के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन विजय कुमार कुशवाह (राष्ट्रीय महासचिव)तथा श्रीमती फूल कुमारी कुशवाह (राष्ट्रीय सचिव)सौजन्य से आयोजित किया गया
कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दलित- मुस्लिम एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र कुमार बौद्ध अपने मंच के संगठन के शकील खान ( राष्ट्रीय महासचिव),पुष्पेंदर चिकारा (राष्ट्रीय महासचिव),सतन चंदेला (राष्ट्रीय सचिव),सूफ़ी सलीम सैलानी (जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर),इरफान ((जिलाध्यक्ष बागपत) टीम के साथ गाज़ियाबाद पहुंचे
दलित-मुस्लिम एकता मंच के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दलित-मुस्लिम एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र कुमार बौद्ध ने कहा है कि पूर्वांचल एंव बिहार प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों से रोजी रोटी कमाने के लिए आये प्रवासियों का किसी भी सूरत में शोषण बर्दास्त नहीं किया जायेगा क्योंकि देश के अन्दर सब से ज्यादा शोषण पूर्वांचल एंव बिहार प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों से रोजी-रोटी कमाने के लिए जो प्रवासी आते उन सभी प्रवासियों को घृणा की नजर से देख कर उनको अपमानित करके उनका सब से ज्यादा शोषण करतेहै तथा यहाँ की राजनीति पार्टियां चुनाव के दौरान इन भोले-भाले प्रवासियों को गुमराह करके अपना उल्लू सीधा करके चली जाती हैं और यहाँ की सरकारें भी इन भोले-भाले प्रवासियों के कुछ नहीं सोचती हैं लेकिन अब दलित-मुस्लिम एकता मंच सभी प्रदेशों से आये प्रवासियों के मान-सम्मान तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जन-सम्पर्क अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है सभी प्रवासी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बन सके तथा कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान ही प्रदेश अध्यक्ष प्रीत पाल सिंह खोसला ने दलित-मुस्लिम एकता मंच का कुनबा बढ़ाते महानगर गाज़ियाबाद के अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ-साथ काफी व्यक्तियों को संगठन में जोड़कर अहम पदों पर नियुक्तियां की तथा कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया इनके अलावा शकील खान, सूफ़ी सलीम सैलानी, सतन चंदेला,पुष्पेंदर चिकारा, विजय कुमार कुशवाह, श्रीमती फूल कुमारी, रेणु कुमारी, संगीता चौधरी, कोमल शर्मा, सच्चिदानंद गिरी, उपेन्द्र पासवान, शिव कुमार, दिलीप गुप्ता, रमन, बट्टेश्वर यादव, राजेश कुमार, राजेश कोरी, पुष्पेंदर,नवीन सिंह, मोहित मालिक, आदि ने भी सम्बोधित किया तथा कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं एंव पुरुषों ने भाग लिया