डॉक्टर सोनू कश्यप बने कश्यप समाज और बुढ़ाना क्षेत्र के चमकते सितारे
डॉक्टर सोनू कश्यप बने कश्यप समाज और बुढ़ाना क्षेत्र के चमकते सितारे

डॉक्टर सोनू कश्यप बने कश्यप समाज और बुढ़ाना क्षेत्र के चमकते सितारे
जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना के मूल निवासी डॉक्टर सोनू कश्यप पुत्र मुकेश कश्यप पौत्र मदनलाल कश्यप का जन्म जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना में 21 फरवरी सन 1993 को हुआ था। इनके पिता खेती का काम करते थे और दादाजी हलवाई का काम करते थे, इनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन फिर भी डॉक्टर सोनू कश्यप में समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून था इसी जुनून को पूरा करने के लिए डॉक्टर सोनू कश्यप ने डॉक्टर बनने का निर्णय लिया। पुत्र के सपने को पूरा करने के लिए इनके पिता को अपनी खेती की जमीन भी बेचनी पड़ी। इस दौरान कुछ ईर्ष्यालु लोगों के द्वारा उनके पिता का मजाक भी बनाया गया।लेकिन डॉक्टर सोनू कश्यप अपने लक्ष्य पर खड़े रहे। डॉक्टर सोनू कश्यप ने अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के लिए जनपद मुजफ्फरनगर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में एम.बी.बी.एस.में सितंबर सन् 2011में प्रवेश लेकर सन् 2017 में डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया। इसके बाद डॉक्टर सोनू कश्यप ने कस्बे में सन् 2017 मे किराए पर एक छोटा सा क्लिनिक बनाकर निजी प्रैक्टिस कर कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दी।
आज डॉक्टर सोनू कश्यप का नाम कस्बे के प्रसिद्ध चिकित्सकों में गिना जाते हैं।
कस्बा बुढाना में डॉक्टर सोनू कश्यप ने अपनी समाज सेवा को बढ़ावा देने के लिए अपने दादाजी के नाम से जून 2023 में मदनलाल हॉस्पिटल की स्थापना की। डॉ.सोनू कश्यप अपनी धर्मपत्नी डॉ.सूची कश्यप बी.ए.एम.एस. के साथ मिलकर दोनों अपने हॉस्पिटल में कस्बे और देहात से आए गरीब मरीजों का अच्छी प्रकार से इलाज कर रहे हैं।समाज सेवा से जुड़े होने के कारण डॉक्टर सोनू कश्यप को कश्यप समाज द्वारा 4 जनवरी 2021 को अपने क्षेत्र के पांच गांव का चौधरी भी बनाया गया है।
डॉक्टर सोनू कश्यप को जनता की मांग पर आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में प्रभावी प्रत्याशी के रूप में भी माना जा रहा है।
डॉक्टर सोनू कश्यप से जब इस बात पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि वे अपने समाज और क्षेत्र के सभी छोटे बड़े का सम्मान करते है और जैसी भी उन सभी की राय होगी उसका मान-सम्मान किया जाएगा।










