शिक्षाऋषि पद्मभूषण वीतराग स्वामी कल्याणदेव स्मृति 13वां कावड़ सेवा शिविर 2025

शिक्षाऋषि पद्मभूषण वीतराग स्वामी कल्याणदेव स्मृति 13वां कावड़ सेवा शिविर 2025

शिक्षाऋषि पद्मभूषण वीतराग स्वामी कल्याणदेव स्मृति 13वां कावड़ सेवा शिविर 2025

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

भगवान भोलेनाथ के अनन्य भक्तों के सेवार्थ कावड़ सेवा शिविर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरू भगवान के अनन्य भक्त इंं० अरूण नीखरा, मुख्य अभियन्ता नलकूप वाराणसी के विशेष प्रोत्साहन, इन्जीनियर्स क्लब के प्रदेश अध्यक्ष इं० एच० एन० सिंह, मुख्य अभियन्ता(शारदा), बरेली व इं० वी वी कृष्णा, मुख्य अभियन्ता नलकूप पश्चिम, मेरठ की प्रेरणा व इंं० संजय कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता, नलकूप मण्डल, सहारनपुर एवं इंं० अनिल कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, नलकूप मण्डल, आगरा के मार्गदर्शन में मेरठ रोड़ पर अधिशासी अभियन्ता, नलकूप खण्ड, मुज़फ्फरनगर के कार्यालय के सामने वाली ओर दिनांक 14 जुलाई 2025 से 21 जुलाई 2025 तक एक सप्ताह का, रात-दिन, 24 घन्टे अनवरत लगाया जाएगा ।
इन्जीनियर्स क्लब के सचिव इंं० बसन्त कुमार गोयल ने बताया कि कावड सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन/शुभारंभ इन्जीनियर्स क्लब के संरक्षक इं० अशोक अग्रवाल, निदेशक वैष्णव स्टील्स, मुज़फ्फरनगर की गरिमामय उपस्थिति में शिविर संरक्षक इं० पवन अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता, (विद्युत वितरण), मुज़फ्फरनगर जोन के कर-कमलों से सैंकड़ो शैक्षिक संस्थानों के संस्थापक शिक्षाऋषि ‘पद्मभूषण’ वीतराग स्वामी कल्याणदेव के निर्वाण दिवस 14 जुलाई 2025, दिन सोमवार को प्रात: 10:00 बजे इन्जीनियर्स क्लब के अध्यक्ष इं० सुभाष चंद्रा, अधिशासी अभियन्ता, मुज़फ्फरनगर खण्ड गंगा नहर की अध्यक्षता, इंं० कुमार गौरव, अधिशासी अभियन्ता, नलकूप खण्ड, मुज़फ्फरनगर व इंं० संजय कुमार तेवतिया, अधिशासी अभियन्ता नलकूप निर्माण खण्ड, मुज़फ्फरनगर के सानिध्य में किया जायेगा ।