यूवाओ के हाथ कांवड़ सेवा शिविर की कमान

यूवाओ के हाथ कांवड़ सेवा शिविर की कमान

यूवाओ के हाथ कांवड़ सेवा शिविर की कमान

 

 

4 वर्षों से लगातार गांव के पढ़े लिखे युवा कर रहे हे कावंड़ियों की अपने हाथों से सेवा

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

 

 

जनपद मुजफ्फरनगर में शिव कांवड़ सेवा समिति गांव चौकड़ा की और से रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा हैं। 16.7.2025 से शुरू हुए इस भंडारे का समापन 22.7.2025 में किया जाएगा ।शिविर में हरिद्वार और गौमुख से जल लेकर आ रहे शिव भगतो के लिए मेडिकल से लेकर रहना खाना पीना नाश्ता रुकना की मुफ्त सेवा का आयोजन किया जा रहा हे ।इस बेहतर व्यवस्था के लिए विशेषकर युवा टीम गांव चौकड़ा बधाई की पात्र है। भंडारे में सेवक डिंपल त्यागी ,हर्षित ,तुषार त्यागी (गोलू),वंश (गोलू), हिमांशु (गोलू ),आयुष त्यागी (उमंग),पुलकित त्यागी ,वेदांत त्यागी , आर्यावर्धन,यश त्यागी ,आर्यन,माणिक , आर्यन,वंश, मल्हु,रामधन त्यागी,भोलू त्यागी,अंकित त्यागी, श्रीओम आदि कावंड़ियों की 24 घंटे सेवा कर रहे हे ओर खुद अपने हाथों से कावंड़ियों की शरीर मालिश पैर दबाना आदि सेवा कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहें।