स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा नगर निगम ने रचा इतिहास:
स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा नगर निगम ने रचा इतिहास:

स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा नगर निगम ने रचा इतिहास:
आगरा नगर निगम देश के टॉप 10 स्वच्छ शहरों में पहुंचा
देश में 10वीं और उत्तर प्रदेश में नंबर 2 द्वितीय रैंक नागरिकों के लिए गौरव का विषय खुशी की लहर
सारे शहर में वॉल पेंटिंग,ढलाव घर को हटा कर सेल्फ़ी प्वाइंट,सौंदर्यीकरण से गलियों ने चमक ओढ़ी और नगर निगम के प्रयास रंग लाए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में आगरा नगर निगम ने इतिहास रचते हुए देशभर में 10वीं रैंक और उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। यह नतीजा उस शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है जिसकी रैंकिंग पिछले साल 2023 में देश में 85वीं थी
नई दिल्ली में राष्ट्रपति महोदया एवं केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से आवर्ड एवं रैंकिंग का प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा,मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गंदगी से बदनाम रहे आगरा शहर के लिए यह नई उपलब्धि हर मायने में उल्लेखनीय है शहर अब स्वच्छता में नजीर बन रहा है। ऐसे में यह छलांग न सिर्फ आश्चर्यजनक है बल्कि आगरा नगर निगम के प्रयासों की सशक्त गवाही भी देती है
ऐसे बदली शहर की तस्वीर
सारे शहर में वॉल पेंटिंग,ढलाव घर को हटा कर सेल्फ़ी प्वाइंट,सौंदर्यीकरण से गलियों ने चमक ओढ़ी और नगर निगम के प्रयास रंग लाए स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर रणनीतिक तैयारी की गई जिन क्षेत्रों में कूड़े के ढेर,ढलाव घर थे जहां भी गंदगी से रैंकिंग गिरती थी वहां विशेष रूप से सौंदर्यीकरण कराया गया। पार्कों,बाजारों, पर्यटक स्थलों और रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड के आसपास सफाई की विशेष निगरानी रखी गई डोर-टू-डोर कलेक्शन,कूड़ा पृथककरण,निरंतर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,जन जागरूकता अभियान,पब्लिक टॉयलेट्स की स्थिति और स्वच्छता एप एवं सिटीजन फीडबैक जैसी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया गया।
यह गौरव आगरा नगर निगम माननीय मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा,नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल,सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम,पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण,नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव वर्मा,माननीय पार्षदगण,सभी चार जोन के जेडएसओ,स्वच्छता सलाहकार,सेनेटरी इंस्पेक्टर,सुपरवाइजर,समस्त नगर निगम अधिकारीगण,पीएमसी,आईईसी टीम,सफाई कर्मचारीगण,पीएमसी,आईईसी,समाजसेवी,शैक्षिक, धार्मिक संस्थाओं के निरंतर प्रयास से संभव हो पाया है
नगर आयुक्त महोदय के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार सरदार बलजीत सिंह द्वारा मार्केट एसोसिएशन के सहयोग से सिंगल यूज प्लास्टिक पर कड़ा प्रहार करते हुए कई सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त मार्केट घोषित की गई समस्त 100 वार्डो में नगर निगम की टीम ने लगातार जनभागीदारी,जनसहभागिता को बढ़ाया सिटीजन फीडबैक में सर्वोच्च रहे नगर के अंतर्गत सभी धार्मिक,राजनीतिक,समाजसेवी संस्थाओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ ब्रांड एम्बेसडर सक्रिय भूमिका में रहे।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देश के 4,500 से अधिक शहरी निकायों के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 कराया गया था। इसमें शहरों की सफाई, कचरा निस्तारण,नागरिक फीडबैक,तकनीकी नवाचार, प्रशासनिक व्यवस्था आदि बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण का रिजल्ट आते है नगर निगम में उपस्थित रह कर सबने खुशी जताई मिटाई बांटी गई।










