स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 –25 के नवे संस्करण में पुरस्कृत की गई नगर पालिका परिषद गुलावठी अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 --25 के नवे संस्करण में पुरस्कृत की गई नगर पालिका परिषद गुलावठी अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान।

ज़ी न्यूज इंडिया ब्यूरो राजीव अग्रवाल
गुलावठी
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 –25 के नवे संस्करण में पुरस्कृत की गई नगर पालिका परिषद गुलावठी अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान।
भारत सरकार द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत मिशन में सबसे उत्तम योगदान देने पर भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के द्वारा उत्तर प्रदेश के पांच शहरों के अधिशासी अधिकारियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित होने का मौका मिला,जिसमें नगर पालिका परिषद गुलावठी अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान, नजीबाबाद अधिशासी अधिकारी मुक्ता सिंह, बुलंदशहर अधिशासी अधिकारी अशनवी सिंह, दादरी अधिशासी अधिकारी शालिनी व अध्यक्ष दीप्ति मित्तल बुलंदशहर आदि शामिल रहे।
नगर पालिका परिषद गुलावठी की स्वच्छ सर्वेक्षण में 2023 -24मे 158 वीं रैंक थी।
जबकि 2024- 25में स्वच्छ सर्वेक्षण में 52 वीं रैंक आई।
नगर पालिका परिषद गुलावठी अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने कहा यह सम्मान मेरा नहीं__ सभी सम्मानित नगर वासियों व क्षेत्रवासियों व नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों का विशेष योगदान के कारण गुलावठी को यह सम्मान मिला है।
इसका श्रेय गुलावठी के सम्मानित नगर वीसियो व क्षेत्रवासियों व नगर पालिका परिषद गुलावठी के कर्मचारियों को जाता है।
उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं, कि आगे भी भविष्य में सभी का सहयोग ऐसे ही मिलता रहेगा।










