_युवक के अपहरण को लेकर मां ने पुलिस प्रशासन से की न्याय की गुहार_

_युवक के अपहरण को लेकर मां ने पुलिस प्रशासन से की न्याय की गुहार_

युवक के अपहरण को लेकर मां ने पुलिस प्रशासन से की न्याय की गुहार_

 

बांदा – जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत चमरौडी मोहल्ला निवासी श्रीमती सोहन पत्नी श्री फूलचन्द ने अपने 23 वर्षीय पुत्र के अपहरण को लेकर पुलिस प्रशासन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बांदा को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की मांग की है।

 

प्राप्त विवरण के अनुसार, पीड़िता का पुत्र विगत कुछ माह पूर्व शाहरुख मुसलमान पुत्र नामालूम निवासी कसाई मोहल्ला, पोढ़ा बाग, शहर बांदा व उसके अन्य साथियों से किसी विवाद में उलझा था। विवाद के बाद से ही उक्त युवक लगातार पीडिता के पुत्र को धमकी देता रहा , कि जब भी मौका मिलेगा तुझको बांका से काटकर फेंक देंगे !

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

 

पीड़िता ने बताया कि 06 जुलाई 2025 को जब वह अपने पति और प पुत्री के साथ ग्राम- पपरेंदा गई थीं,तब उनका पुत्र घर पर अकेला था। उसी दिन शाम को शाहरुख और उसके साथियों (शीलू पुत्र बबलू ,छोटू पंडित पुत्र माताप्रसाद , शनि सिंह पुत्र नामालूम ) ने उनके पुत्र को जबरन उठा लिया। परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर मोहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि शाहरुख उसे अपने साथ जबरदस्ती ले गया है।

 

इसके बाद से युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पुत्र या तो हत्या का शिकार हो चुका है या फिर उसे कहीं बंधक बनाकर छिपा दिया गया है।

इस घटना के कारण पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है।