एसडीएम मोनालिसा जौहरी व सीओ गजेंद्रपाल सिंह ने कांवड़ियों की सेवा कर पेश की मिसाल

एसडीएम मोनालिसा जौहरी व सीओ गजेंद्रपाल सिंह ने कांवड़ियों की सेवा कर पेश की मिसाल

एसडीएम मोनालिसा जौहरी व सीओ गजेंद्रपाल सिंह ने कांवड़ियों की सेवा कर पेश की मिसाल

शिवभक्तों पर बरसाए फूल, बांटी खानपान सामग्री

मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा-2025 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी व क्षेत्राधिकारी गजेंद्रपाल सिंह ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, शिवभक्तों के बीच पहुंचकर एसडीएम व सीओ ने श्रद्धालुओं से संवाद किया, उनकी कुशलक्षेम पूछी और फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। श्रद्धालुओं को फल, पानी, जूस जैसी खानपान सामग्री भी वितरित की गई।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रशासन की सेवा भावना की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर शिवभक्त की सुरक्षा व सुविधा हमारी प्राथमिकता है।