चितरंजन स्वरूप स्मृति विचार मंच ने विशाल निशुल्क कावड सेवा शिविर लगाया
चितरंजन स्वरूप स्मृति विचार मंच ने विशाल निशुल्क कावड सेवा शिविर लगाया

*चितरंजन स्वरूप स्मृति विचार मंच ने विशाल निशुल्क कावड सेवा शिविर लगाया
कावड़ियों की सेवा करना है हमारा सौभाग्य : गौरव स्वरूप
चितरंजन स्वरूप स्मृति विचार मंच के मिडिया प्रभारी आकाश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चितरंजन स्वरूप स्मृति विचार मंच के अध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट जी और जनार्दन विश्वकर्मा के संयुक्त प्रयास से और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप जी के सहयोग से विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं भोजन,जूस,दूध, पानी आदि सेवा का कावड सेवा शिविर का आयोजन तुलसी पार्क शिव चौक पर किया गया!
**जिसमें मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री सोमेंद्र तोमर राज्य मंत्री उर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं कौशल विकास राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ,नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप, जिला पंचायत अध्यक्ष विरपाल निर्वाल,जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी रहे!*
*सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप के द्वारा मुख्य अतिथि श्री सोमेंद्र तोमर राज्य मंत्री जी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया* उसके *पश्चात शिविर का मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री सोमेन्द्र तोमर,राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विरपाल निर्वाल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ,भाजपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा रीबन काटकर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया!*
*चितरंजन स्मृति मंच के अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता शलभ गुप्ता एवं महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा के द्वारा मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री सोमेंद्र तोमर जी को भगवान शिव की तस्वीर भेंट की गई!*
*राज्य मंत्री श्री सोमेन्द्र तोमर* ने कहा मैं कावड सेवा शिविर के आयोजक गण को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और मैं सौभाग्यशाली हूं कि आस्था के इस महा सैलाब में मुझे भी शिव भक्त कावड़ीयो की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ आप लोगों के द्वारा निस्वार्थ भाव से जिस प्रकार से विभिन्न प्रदेशो से और शहरों से आए हुए कांवड़ियों की सेवा की जाती है यह बहुत सराहनीय कार्य है मैं सभी शिव भक्तों के मुजफ्फरनगर आगमन पर उनका ह्रदय कि गहराइयों से स्वागत करता हूं और जो भगवान् महादेव से प्रार्थना करता हूं कि भोले जो मनोकामना अपने मन में लेकर चले हो ईश्वर उन्हें पूरी करने की शक्ति उन्हे प्रदान करे ओर स्वर्गीय पूर्व मंत्री श्री चितरंजन स्वरूप जी कि प्रेरणा से जो ये सेवा शुरु की गई थी उसे आप लोगो के द्वारा आज भी उस सेवा को निरंतर चलाना उन्हे आप सबकी सच्ची श्रद्धांजलि है मै आपको ओर उनके पुत्रो को इस पुनीत कार्य की बहुत बहुत बधाई देता हू!
*राज्य मंत्री श्री कपिलदेव अग्रवाल* ने कहाँ की सावन का महीना सनातन धर्म का महा सैलाब है जिसमे सब भगवा रंग को धारण कर कावड उठाकर हिन्दु धर्म का परचम लहराते है इस प्रकार के शिविरो द्वारा शिव भक्त कावड़ियों की निशुल्क सेवा करना हिन्दु धर्म के आपसी भाई चारे को ओर मजबूत करते है मै सभी शिव भक्तो का मुज़फ्फरनगर आगमन पर हार्दिक स्वागत करता हू ओर स्वर्गीय मंत्री चितरंजन स्वरूप स्मृति विचार मंच को इस पुनीत कार्य की बधाई देता हू!
*नगर पालिका चैयरमेन मीनाक्षी स्वरूप ओर भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने संयुक्त रूप* से मुख्य अतिथीगण ओर विशिष्ट अतिथि गण का कावड सेवा शिविर की ओर से आभार प्रकट किया ओर कहाँ मेरे स्वर्गीय पिताजी श्री चितरंजन स्वरूप जी 13 वर्ष पूर्व जो इस शिविर के माध्यम से शिव भक्त भोलो की सेवा का कार्य प्रारम्भ किया था उसे हम सब पूरा करने को हमेश प्रयासरत रहते है शिविर के आयोजक गण शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा ओर उनकी पुरी टीम जो पिछले 13 वर्षो से लगातार हमारे परिवार का अंग बनकर जिम्मेदारी से निभाते आ रहे है सब बधाई के पात्र है!
*शलभ गुप्ता ओर जनार्दन विश्वकर्मा* ने कहा कि इस कावड सेवा शिविर को आदरणीय पूर्व मंत्री श्री चितरंजन स्वरूप जी को अपनी ओर श्रद्धांजलि अर्पित करना बताया ओर कहा स्वर्गीय मंत्री चितरंजन स्वरूप हमारे आदर्श थे उनके दिखाये रास्तो ओर सिद्धांतो पर चलने का हम प्रयास करते है आज वे हमारे बीच नही है परन्तु उनके सिद्धांत आज भी हमारे साथ है !
*मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज का निशुल्क चिकित्सा सेवा मै विशेष सहयोग रहा!*
कावड़ सेवा शिविर मै कलाकार भोले द्वारा भगवान शंकर् के रूप मै शानदार नृत्य कर सबका मन मोह लिया ओर *कावड़ियों कि ठंडे दूध की बोतले,फ्रूटी,जूस ,मट्ठा,शिकंजी,ताहरी,मीठे चावल,लड्डू आदि की सेवा मंच की ओर से की गई!*
*सुधीर सैनी,भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत विरपाल निर्वाल,पूर्व विधायक अशोक कंसल आदि ने भी सम्बोधन किया*
मुख्य रूप से समाज के सम्मानित व्यक्ति पूर्व विधायक अशोक कंसल कृष्ण गोपाल मित्तल,शंकर स्वरूप,अनिल लोहिया,सुखबीर सिंह,अशोक सरीन,अरविन्द गोयल,कांति राठी,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,अमित गुप्ता एडवोकेट,श्रवण अग्रवाल,वैभव त्यागी,विनीत धीमान,प्रवीण खेड़ा,नंद किशोर पाल,संजय मित्तल, श्री मोहन तायल,संजय मिश्रा,आशु गुप्ता,अक्षित अग्रवाल,दीपक मित्तल सर्राफ,मयंक बंसल,अरविन्द गोयल,मनोज वर्मा सभासद,राजीव शर्मा सभासद,विकल्प जैन सभासद पति,दीपक गोयल,अश्वनी शर्मा,सुमित गोयल,अजय अरोरा,रोबिन संगल,नवनीत गुप्ता सभासद,प्रशांत गौतम सभासद,अनिरुद्ध बलियान,,ममता बलियान सभासद,मनोज गुप्ता,सुनील तायल व्यापारी नेता,सौरभ गोयल,ऋतू त्यागी सभासद,देवेश कौशिक सभासद,ई. बी बी गुप्ता,राजीव मित्तल,आशु गुप्ता ,प्रमोद् सभासद्,रजत् धीमान सभासद,सुन्दर सभासद,शौकत अंसारी सभासद,अन्नू कुरैशी सभासद, बबिता सभासद् ,प्रशांत कुमार एडवोकेट,प्रमोद करनवाल,अंकुर गोयल,आकाश अभिलाष मित्तल एडवोकेट,सुखबीर सिंह,दिनेश जैन ठेकेदार,मनोज पाल,बिजेंदर पाल सभासद पति,विजय शुक्ला ,प्रदीप शर्मा,राजीव मोहन शर्मा,के पी सिंह,ठाकुर संदीप सिंह,विजय बाटा,अनिल तायल,दिनेश बंसल,राजेंदर सिंघल,अनुराग सिंघल,मुदित जैन,अंकुर जैन,सोनिया सिंघल,अलका शर्मा,रेनू गोयल,सूरज सिंघल,देवेंदर कुमार,सार्थक वशिष्ट,शेर सिंह,सत्य पाल सिंह,जनार्दन स्वरूप गर्ग मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर अमृत राज,डॉक्टर गुरशरण कौर,जल सिंह निधि कश्यप,रविंदर कुमार,केशव सिंह,वंदना बिल्लू,शाहबाज़ ऋतिक आदि मौजूद रहे!










