जिलाधिकारी के नेतृत्व में शिवभक्तों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध
जिलाधिकारी के नेतृत्व में शिवभक्तों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध

जिलाधिकारी के नेतृत्व में शिवभक्तों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध
कांवड यात्रा मार्ग पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की 08 टीमें कर रही कार्य
स्वच्छ परिवेश में खाद्य पदार्थ बनाने तथा रख-रखाव के सम्बन्ध में किया जा रहा जागरूक
कांवड मार्गों पर फूड सेफ्टी ऑनविल मोबाईल वैन भी हो रही संचालित
खाद्य पदार्थों के बेहतर रख-रखाव एवं शुद्धता बनाए रखने के उपायों का किया जा रहा प्रचार-प्रसार
जनपद के सभी खाद्य प्रतिष्ठानों पर चस्पा करायी गयी है रेट लिस्ट
फूड सेफ्टी कनेक्ट एप के माध्यम से खाद्य पदार्थों संबंधी की जा सकती है शिकायत,त्वरित होगा निस्तारण
(गौरव सिंघल)
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में कांवड यात्रा मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न कांवड शिविरो, ढाबों, रेस्टोरेन्ट तथा छोटे दुकानदारों को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की 08 टीमें गठित की गयी है जो कांवड मार्गां पर लगातार भ्रमणशील रहते हुए न केवल गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान कर रही है बल्कि स्वच्छ परिवेश में खाद्य पदार्थ बनाने तथा रख-रखाव के सम्बन्ध में जागरूक भी कर रही है। विभाग द्वारा कांवड मार्गों पर फूड सेफ्टी ऑनविल मोबाईल वैन द्वारा श्रद्धालुओं, शिविर संचालकों एवं समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को जागरूक करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जनपद के सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कांवड़ मार्ग के सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं के खाद्य पंजीकरण, अनुज्ञप्ति प्रतिष्ठान के मुख्य स्थान पर प्रदर्शित करवाया गया है, तथा इस कांवड यात्रा में विभाग द्वारा ऑनलाईन फीडबैक एवं शिकायत के लिए फूड सेफ्टी कनेक्ट एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जनपद के समस्त कांवड मार्ग में पड़ने वाले प्रतिष्ठानों पर चस्पा किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी श्रद्धालु एवं व्यक्ति अपने फीडबैक एवं अन्य खाद्य पदार्थों से सम्बन्धी समस्याओं से अवगत करा सकता है, तथा उस पर विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण कराया जा सकता है। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश के क्रम में कांवड मार्ग पर पड़ने वाले सभी खाद्य प्रतिष्ठानों पर रेट लिस्ट चस्पा करायी गयी है। जनपद के सभी कांवड मार्गों तथा उसके आस-पास माँस, मछली, अण्डे पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किये गये है तथा जनपद में संचालित नॉनवेज के सभी ढाबों, रेस्टोरेन्ट, प्रतिष्ठानों को बन्द करा दिया गया है। समस्त कार्यों को सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। मनोज कुमार वर्मा एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ला द्वारा सत्त रूप से पर्यवेक्षण किया जा रहा है। प्रतिदिन कांवड़ शिविरों का निरीक्षण कर संचालकों तथा श्रद्धालुओं को स्वच्छ परिवेश में गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। विभाग में जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्यरत सभी आठों टीमे लगातार भ्रमणशील रहते हुए श्रद्धालुओं को स्वच्छ व स्वस्थ खान-पान उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है।










