नगर गुलावठी में बाबा बर्फानी कावड़ सेवा शिविर के तृतीय विशाल भंडारे का हुआ शुभारंभ
नगर गुलावठी में बाबा बर्फानी कावड़ सेवा शिविर के तृतीय विशाल भंडारे का हुआ शुभारंभ

नगर गुलावठी में बाबा बर्फानी कावड़ सेवा शिविर के तृतीय विशाल भंडारे का हुआ शुभारंभ
ज़ी न्यूज इंडिया ब्यूरो
राजीव अग्रवाल
गुलावठी
नगर गुलावठी में बाबा बर्फानी कावड़ सेवा शिविर के तृतीय विशाल भंडारे का हुआ शुभारंभ।
19 जुलाई 2025 को बाबा बर्फानी कावड़ सेवा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूज्य अतुल कृष्ण भारद्वाज जी (अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक) व दिनेश गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कर कमलों द्वारा विधिवत शिव शंकर की पूजा अर्चना कर व प्रसादी भोग लगाकर किया गया।
बाबा बर्फानी कावड़ सेवा शिविर में गंगोत्री व हरिद्वार से आ रहे कांवड़ियों के लिए आराम की व्यवस्था, व भोजन प्रसादी की व्यवस्था, स्नान आदि की व्यवस्था यहां सुचारू रूप से की गई है।
शिविर की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए अमित यादव, तरुण अग्रवाल ,अरुण सिंघल ,संदीप सिंघल, अनुज सिंघल, सोनू चपराना, निशांत चपराना मूलचंद सैनी, भूपेंद्र राणा, सचिन बिधूड़ी,प्रमोद कुमार, अंकित पंडित ,सुनील वर्मा ,आदि उपस्थित रहे।
शिविर के शुभारंभ के समय नगर के काफी सम्मानित लोग उपस्थित थे।










