मिस राजस्थान-2025 की सैकंड रनरअप का किया स्वागत  

मिस राजस्थान-2025 की सैकंड रनरअप का किया स्वागत  

अनिल तोमर जिला हेड

 

मिस राजस्थान-2025 की सैकंड रनरअप का किया स्वागत

 

सिरोही, मिस राजस्थान-2025 के लिए जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में ग्रैंड फिनाले हुई प्रतियोगिता में सिरोही निवासी ऋशिता काशीवा को सैकंड रनरअप आने पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी के नेतृत्व में भाजपा सिरोही नगर मंडल कार्यकर्ताओं ने घर जाकर स्वागत सत्कार किया।भंडारी ने कहा कि सिरोही वासियों के लिए बड़े गर्व की बात हे कि सिरोही की बेटी ने पूरे राजस्थान से करीब 5000 प्रतियोगिताओं ने भाग लिया था जिसमें से ऋशिता काशीवा ने सैकंड रनरअप आने पर सिरोही का नाम रोशन किया हे।रक्षा भंडारी ने ऋशिता एवं उनके माता-पिता व उनकी दादी को घर जाकर बधाई दी।

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

ऋशिता काशीवा ने बताया कि यह खिताब मेरे लिये किसी सपने से कम नहीं है. काशीवा ने बताया कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं होना चाहिए सभी एक हैं, कोई किसी से कम नहीं है. यही वजह है कि आज मेरे सपनों को पूरा करने के लिए परिजनों ने प्रेरित किया जो सही साबित हुआ. ब्यूटी पेजेंट के रैंप पर पड़ने वाला एक-एक कदम अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे ले जाता है, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चिराग रावल,नगर उपाध्यक्ष मानक चंद सोनी, राजेंद्र सिंह चौहान,गोविंद माली, इंदर सिंह मकवाना,पूजा सिंह भायल,शिवलाल जीनगर,प्रवीण राठौर,अजय भट्ट,महेंद्र खंडेलवाल,जितेंद्र खत्री,पिंकीकुमारी,तनीषा मालवीया,गौरव काशीवा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।