मुज़फ्फरनगर में शिव भक्तों की सेवा में सब त्याग कर जुटे नगरवासी

मुज़फ्फरनगर में शिव भक्तों की सेवा में सब त्याग कर जुटे नगरवासी

मुज़फ्फरनगर में शिव भक्तों की सेवा में सब त्याग कर जुटे नगरवासी
मुज़फ्फरनगर पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद मुज़फ्फरनगर के नगरवासी हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लाकर अपने अपने गंतव्य को ओर जाने वाले कावड़ियों की सेवा में जी जान लगाकर जुटे है। नगर में शिव भक्तों के मुख्य मार्ग पर देव कलेक्सन के बाहर युवाओ ने भोलो की सेवा का मोर्चा खोला और शुद्ध ठंडा जल वितरित किया और उनको मुज़फ्फरनगर की भक्ति व श्रद्धा भाव का अहसास कराया सेवा करने वालो में मुख्य रूप से सौरभ राजपूत, नीतीश, हर्ष, मयंक, सोनू व अमित उपस्थित रहे।