युवा समाजसेवी रमन सिंह का धूमधाम के साथ मनाया गया जन्मदिन
युवा समाजसेवी रमन सिंह का धूमधाम के साथ मनाया गया जन्मदिन

युवा समाजसेवी रमन सिंह का धूमधाम के साथ मनाया गया जन्मदिन
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष रमन सिंह का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। चौधरी हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन पर केक काटा और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उनका फूल माला व पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया। काफी लोग उनके आवास पर पहुँचे और उन्हें फूल-बुग्गे, उपहार व गिफ्ट भेंट किए और उनकी लंबी आयु होने की कामना की। इसके अलावा रमन सिंह को व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, ट्विटर व इंस्टाग्राम के माध्यम से भी सैकड़ों लोगों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी। फोन कॉल के द्वारा भी सुबह से लेकर रात तक उन्हें बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। रमन सिंह एक सुप्रसिद्ध समाज सेवी है और उनके द्वारा समाज हित में अनेकों कार्य किए जाते हैं। समाज का हर कोई व्यक्ति रमन सिंह के कार्यों की सराहना कर रहा है और उनसे प्रेरणा लेने की बात कह रहा है। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह, उप सचिव टीना चौधरी, इंटरनेशनल अवार्डी एवं माननीय राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित सीनियर जर्नालिस्ट विपुल जैन, एडवोकेट नरेन्द्र पंवार, एडवोकेट सुबोध बंसल, अरुण कुमार, हरीश गुर्जर, मुनेश कुमार, क्षितिज अहलावत, योगेंद्र कुमार, नैतिक सोम, रामोतार चौधरी, केडी गुर्जर, अश्वनी, रवि, अमित, इति चौधरी, नव्या, कशिश, उषा देवी, परी, सीमा, धर्मेंद्र रावत, आदित्य आदि उपस्थित रहें।










