वायुसेना अधिकारी के बंद मकान मे चोरी से मचा हड़कंप

वायुसेना अधिकारी के बंद मकान मे चोरी से मचा हड़कंप

वायुसेना अधिकारी के बंद मकान मे चोरी से मचा हड़कंप

विधायक मिथलेशपाल ने पीड़ित परिवार को दिला कार्रवाई का आश्वासन

मोरना ——जानसठ मार्ग स्थित गांव खुजेडा में बीती रात अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर सनसनी फैला दी। पीड़ित शिवकुमार भारतीय वायुसेना में अधिकारी है। पाल समाज के परिवार मे चोरी होने की जानकारी मिलते ही मीरापुर विधायक मिथलेश पाल मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी कर शीघ्र घटना का खुलासा कराने का आश्वासन दिया है।

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खुजेड़ा निवासी शिवकुमार इंडियन एयर फ़ोर्स मे वारन्ट ऑफिसर हैं। वर्तमान मे वह जोधपुर मे तैनात हैं। शिव कुमार के बड़े भाई राजबीर गांव मे पुलिस चौकीदार हैं। शनिवार की सुबह राजबीर की पत्नी कुंता देवी जब खेत जा रही थीं, तभी उन्होंने शिवकुमार के मकान के मुख्य गेट का टूटा ताला देखा तो सन्न रह गयी। ताला टूटे होने की जानकारी शिवकुमार को दी गयी। जिसके बाद परिजन घर में दाखिल हुए तो नीचे के कमरे में सामान खुर्द बुर्द मिला।ऊपर कमरे में भी ताले टूटे हुए मिले। सेफ अलमारी से सोने-चांदी के कीमती आभूषण जैसे 2 सोने के ओम लॉकेट, 2 चांदी के कड़े और 2 पाजेब गायब मिले।
वहीं सूचना पर थानाध्यक्ष जोगिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मीरापुर विधायक मिथलेश पाल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी की। विधायक ने पुलिस अधिकारियों से जल्द घटना का खुलासा करने को कहा।गांव चौकीदार राजबीर के परिवार मे चोरी की घटना के बाद गांव मे दहशत व्याप्त है।