शिव भक्तों की सेवा में समर्पित मुज़फ्फरनगरः प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी
शिव भक्तों की सेवा में समर्पित मुज़फ्फरनगरः प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी

शिव भक्तों की सेवा में समर्पित मुज़फ्फरनगरः प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी
मुज़फ्फरनगर। जनपद में शिवभक्तों की सेवा को समर्पित भाव से कार्यरत जनता, प्रशासन और मीडिया की संयुक्त सहभागिता से कांवड़ यात्रा के लाइव टेलीकास्ट का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा के युवा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना ही सच्ची भक्ति है और जनपद का हर नागरिक इसमें सहयोग करता है। उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मीडिया की भूमिका भी अत्यंत सराहनीय है। यह जनपद कांवड़ यात्रा के मध्यांतर बिंदु के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, जहां से यात्रा के कई मुख्य पड़ाव शुरू होते हैं। यह आयोजन यह सिद्ध करता है कि भक्ति, सेवा और सहयोग की भावना से ओतप्रोत मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा को एक नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है।
लाइव टेलीकास्ट का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक एवं मनीष चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद रूप में लड्डू भी वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति एवं व्यापारी नेता उपस्थित रहे, जिनमें संजय मिश्रा, अरविंद जोहल, अंकुर दुआ, विक्की चावला, तरुण मित्तल, विकास मुंडे, भाजपा नेता राजकुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। सभी ने कांवड़ यात्रा की सफलता हेतु एकजुटता और सौहार्द का संदेश दिया।










