सरकार की प्राथमिकता वाली *पी0 एम0 सूर्य घर अर्थात रूफ टॉप सोलर पैनल योजना* को बिजली अधिकारियों द्वारा लगाया जा रहा पलीता।   

सरकार की प्राथमिकता वाली *पी0 एम0 सूर्य घर अर्थात रूफ टॉप सोलर पैनल योजना* को बिजली अधिकारियों द्वारा लगाया जा रहा पलीता।   

सरकार की प्राथमिकता वाली *पी0 एम0 सूर्य घर अर्थात रूफ टॉप सोलर पैनल योजना* को बिजली अधिकारियों द्वारा लगाया जा रहा पलीता।

 

 

वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में सरकार उक्त योजना का विभिन्न माध्यमों से पर्याप्त प्रचार प्रसार कर रही है और प्रोत्साहन हेतु केन्द्र व राज्य सरकार सब्सिडी भी लाभार्थियों को दे रही है। परंतु इस सबके बावजूद रूफ टॉप सोलर पैनल द्वारा उत्पादित एक्सपोर्ट यूनिट्स समायोजित कराने हेतु उपभोक्ता अनावश्यक रूप से बिजली अधिकारियों को अनेक बार शिकायतें करके, विद्युत समाधान शिविरों के चक्कर काटकर और मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायतें करने के बावजूद समस्त एक्सपोर्ट यूनिट्स बिल में समायोजित नहीं होने के कारण काल्पनिक, त्रुटिपूर्ण, अत्यधिक धनराशि के बिल जैनरेट किए जाने से उपभोक्ताओं का मानसिक, आर्थिक शोषण,उत्पीड़न किया जा रहा है। आर्मरर्ड केबल भी उपभोक्ताओं के यहां न लगाकर उपभोक्ता के पुराने केबल को ही लगाया जा रहा है। ऐसा ही एक प्रकरण प्रेमवती पत्नी तेजपाल सिंह पुत्र श्री श्यामसिंह 520/2 ईदगाह रोड कृष्णापुरी मुजफ्फरनगर।

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

संयोजन स0:-71273

खाता स0:-3539854000

मो0 न0:-9456080968 का है जिनके नाम से 04 किलोवॉट का संयोजन स्वीकृत है। ओर उनके द्वारा लगातार आई0 जी0 आर0 एस0 पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई परंतु अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड मुजफ्फरनगर के द्वारा मनमाने और अनुचित ढंग से शिकायत का निस्तारण दर्शाकर अपना पल्ला झाड़ लिया हैं।तेजपाल जी द्वारा बार बार विद्युत अधिकारीयो को एक्सपोर्ट यूनिट्स समायोजित कर संशोधित बिल बनवाने का अनयरोध किया गया परंतु कोई सुनवाई नही हुई जिनसे पूरा परिवार मानसिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर है।