कांवड़ यात्रा विश्व की सबसे बड़ी पैदल धार्मिक यात्राः प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी

कांवड़ यात्रा विश्व की सबसे बड़ी पैदल धार्मिक यात्राः प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी

कांवड़ यात्रा विश्व की सबसे बड़ी पैदल धार्मिक यात्राः प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

मुजफ्फरनगर। शिवभक्तों की आस्था का प्रतीक कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। विश्व की सबसे बड़ी पैदल धार्मिक यात्रा कही जाने वाली यह यात्रा इन दिनों उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में लाखों कांवड़ियों की मौजूदगी से जन-जन को शिवमय बना रही है। हरिद्वार से लेकर गंगाजल लेकर लौटते श्रद्धालुओं की सेवा में समाजसेवी संगठनों की सक्रियता भी सराहनीय रही है।
अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा एवं अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा शहर के मेरठ रोड पर संचालित कांवड़ सेवा शिविर में शिवभक्तों का स्वागत पारंपरिक रूप से पुष्पवर्षा कर किया जा रहा है। इस सेवा शिविर में महाराष्ट्र के नासिक से पधारे अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री श्री 1008 स्वामी माधव नंद सरस्वती जी महाराज, अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट बृजभूषण शर्मा, राष्ट्रीय पोशाक साक्षी वर्मा, पुलकित गोयल और योगेंद्र सहित अनेक पदाधिकारियों ने शिवभक्तों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि यह सेवा भाव ही है जो इस अद्भुत यात्रा को न केवल विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक पदयात्रा बनाता है, बल्कि इसे श्रद्धा, समर्पण और सहयोग का अद्वितीय उदाहरण भी सिद्ध करता है। सेवा शिविर में प्रतिदिन सुबह का नाश्ता, दोपहर में ठंडा पानी, फल वितरण और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुमित कसाना की टीम द्वारा की जा रही है। सेवा का यह क्रम लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। बड़ी कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष प्रयासों से कांवड़ यात्रा को सुचारु एवं भव्य बनाने के लिए हर स्तर पर सुरक्षा, सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटते शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।
सेवा शिविर की शुरुआत गुरु पूर्णिमा से हुई थी और यह शिवरात्रि तक अनवरत चलेगा। कांवड़ सेवा शिविर में स्वामी माधवानंद सरस्वती, वैभव राज, भावेश पाटिल, राजेश कौशल, मोहित त्यागी, बृजमोहन शर्मा, पुलकित गोयल, मनोज चौहान, बृजेश कुमार सहित कई सेवाभावी कार्यकर्ता दिन-रात शिवभक्तों की सेवा में जुटे हैं।