आज भारत विकास परिषद् मेन शाखा द्वारा की गई कांवड़ सैवा व पुष्प वर्षा
आज भारत विकास परिषद् मेन शाखा द्वारा की गई कांवड़ सैवा व पुष्प वर्षा

**आज भारत विकास परिषद् मेन शाखा द्वारा की गई कांवड़ सैवा व पुष्प वर्षा**
भारत विकास परिषद् द्वारा आज शिव चौक पर भगवान श्री शिव के भक्त कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा व शिव चौक पर जो भव्य कांवड़ लेकर जा रहे शिव भक्त को सम्मानित किया गया उसके पश्चात कांवड़ सैवा भगवान श्री हनुमान मंदिर मनु स्वीट के पास अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल के शिविर में मुख्य अतिथि आशीष यादव जी संपादक अभी तक न्यूज़ व सभासद अमित पटपटिया विशाल शर्मा प्रवीण कुमार कमल गोयल रोहिताश कर्णधार शिविर संचालक अरुण प्रताप सिंह व रमेश पांचाल की टीम रहे सभी को शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा व पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व सम्मानित किया गया व फिर भोजन प्रसाद का वितरण का शुभारम्भ किया इसमें शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन अशोक सिंघल व मनीष गर्ग विनीत गुप्ता आशुतोष मनोज राठी सुखबीर सिंह मनोज शर्मा पुरषोत्तम सिंघल कांति राठी ब्रजपाल सिंह यशपाल अरोड़ा दीपक गर्ग राजकुमार गुप्ता विरेन्द्र कुमार डॉ रश्मि विनायक डॉ रितु डॉ अंजलि गर्ग आदि सभी लोग उपस्थित रहे व शिव भक्त कांवड़ियों को भोजन प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सभी को सम्मान सहित प्रसाद का वितरण किया गया व सभी ने हर हर महादेव का उदघोष किया व सचिव नवनीत गुप्ता कौषाध्यक्षनीरज सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया










