बिजली के खंभे से टकराई बाइक,दो घायल

बिजली के खंभे से टकराई बाइक,दो घायल

बिजली के खंभे से टकराई बाइक,दो घायल

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

(गौरव सिंघल)
सहारनपुर (बिहारीगढ़)। सुंदरपुर-शाकंभरी मार्ग पर बडकली के पास अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के खंबे से जा टकराई। हादसे में राजन और देवीचंद निवासीगण खुशहालीपुर खुर्द गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया। वह अपनी बाइक से हरियाणा से बराडा से घर लौट रहे थे। परिजनों ने बताया कि हालत गंभीर होने के चलते दोनों को हायर सेंटर जौली ग्रांट भेजा गया है।