धर्मांतरण की घटना पर बोलते हुए क्रांति सेना -शिवसेना के राज्य महासचिव संजीव शंकर जी महाराज ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हमारे आसपास की ही हुई
धर्मांतरण की घटना पर बोलते हुए क्रांति सेना -शिवसेना के राज्य महासचिव संजीव शंकर जी महाराज ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हमारे आसपास की ही हुई

धर्मांतरण की घटना पर बोलते हुए क्रांति सेना -शिवसेना के राज्य महासचिव संजीव शंकर जी महाराज ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हमारे आसपास की ही हुई है, बहुत अधिक सावधान हो जाओ नवयुवक विशेष कर नवयुक्तियों,वे ट्रेंड लोग हैं और उन्हें उसके पैसे मिल रहे हैं और निशाना हिंदू धर्म ही है, जो बहकावे में आकर बदल भी गए है उनके वापसी के भी दरवाजे खुले हैं, सरकार का बहुत बड़ा कदम है अब इन बच्चों को सुरक्षा भी चाहिए और सम्मान भी,जो एक को भी धर्म परिवर्तन करने में सफल रहा वह पूरे धर्म कोई ही चौपट करने की इच्छा रखता है।
उक्त विचार क्रांति सेना शिवसेना कावड़ सेवा शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच प्रकट किये।
महामंडलेश्वर संजीव शंकर ने कहा कि इस बार शिवरात्रि पर भगवान शिव से इस प्रकार की मानसिकता के लोगों को समाप्त करने की प्रार्थना करें।
बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी, महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान,संजीव वर्मा, उज्ज्वल पंडित, शैलेंद्र विश्वकर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।










