कांवड देखने गए युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका – शरीर व गले पर थे चाकू के निशान, स्वजनों ने दी हत्या की तहरीर

कांवड देखने गए युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका - शरीर व गले पर थे चाकू के निशान, स्वजनों ने दी हत्या की तहरीर

कांवड देखने गए युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका
– शरीर व गले पर थे चाकू के निशान, स्वजनों ने दी हत्या की तहरीर
मंसूरपुर: घर से कांवड देखने के लिए निकले युवक का शव अगले दिन खेत में पडा मिला। युवक के शरीर व गले पर चाकुओं के निशान मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक युवक के भाई ने पुलिस को अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी है।
गांव खानूपुर की गीता विहार काॅलोनी निवासी अनुज (24) पुत्र विनोद कुमार रविवार शाम के समय करीब आठ बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह हाईवे कांवड देखने जा रहा है। देर रात करीब 12 बजे जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके स्वजनों को चिंता हुई उन्होंने उसका मोबाइल नंबर मिलाया तो वह स्विचआॅफ था। स्वजनों ने पूरी रात अनुज को आसपास हर जगह तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला। सोमवार सुबह आठ बजे अनुज के भाई अंकुर ने मिल मंसूरपर स्थित गुरुकुल के पास वाले रास्ते पर जाकर देखा तो उसकी चप्पले पड़ी हुई मिली। उसने स्वजनों को इसकी सूचना दी। स्वजनों ने खेतों में आसपास तलाश किया तो पुराने ठेके के पास अनुज की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। अनुज के गले व पेट पर चाकुओं से बेरहमी से वार कर उसे मारा गया था। स्वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक युवक के भाई अंकुर ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सुभाष अत्री ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतक के भाई ने तहरीर दी है। पुलिस आरोपितों की तलाश के लगी हुई है।