जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
खराब रैंकिंग वाले विभाग कार्यशैली में लाएं सुधार
रैंकिंग में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई :- जिलाधिकारी मनीष बंसल
(गौरव सिंघल)
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल ने आबकारी, उद्योग, मण्डी, डूडा, एसडीए, गन्ना, खनन विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खराब रैंकिंग वाले विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। आबकारी विभाग का राजस्व संग्रह कम होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कारणों को पूछते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने तथा रैंकिंग को उच्चतम लाने के निर्देश दिए। मण्डी द्वारा किए जा रहे कार्यों की टीम गठित कर जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि रैंकिंग में लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। डीएम मनीष बंसल ने उद्योगों के तहत जीबीसी के अन्तर्गत उत्पादन के लिए रूके उद्योगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप यथाशीघ्र किए जाने तथा उनकी मॉनीटरिंग घर-घर जाकर करवाए जाने के लिए कहा। जिला गन्ना अधिकारी को कृषक बंधुओं के लम्बित भुगतान यथाशीघ्र करवाने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।










