मैन बाजार बोलनी में बढ़ते अतिक्रमण व खड़े वाहनों से आमजन परेशान
मैन बाजार बोलनी में बढ़ते अतिक्रमण व खड़े वाहनों से आमजन परेशान

*मैन बाजार बोलनी में बढ़ते अतिक्रमण व खड़े वाहनों से आमजन परेशान।*
रेवाड़ी – गांव बोलनी (गढ़ीं) के मैन बाजार में दुकान के बाहर रखे सामान व बीच सड़क पर खड़े वाहनों से जाम की स्थिति अक्सर बनी रहती है। आसपास के गांवो से खरीदारी करने आए लोग अपनी कार,मोटरसाइकिल ,पिकअप,ट्रैक्टर ट्राली,साईकिल व टेंपो दुकान के सामने खड़ी कर सामान खरीदने दुकान के अंदर चले जाते हैं। बार- बार हॉर्न बजाने पर भी खरीददार बाहर नहीं निकलते है और एक दूसरे का मुँह ताकते नजर आते है। बाजार में बहुत बार गाड़ियों पर स्क्रेच लगने के कारण लोगों में तनातनी का माहौल बन जाता है। जबकि दुकानदार यह नजारा देखकर अंजान बन जाते हैं। आए दिन ग्रामीणों का किसी वाहन चालक के साथ कहा सुनी होना आम बात हो गई है । दुकान के आगे लोग पिकअप,टेंपो खड़ा कर दिन में सामान उतारते और चढ़ाते रहते हैं जिससे मैन बाजार में जाम लगना तय है। जाम की हालत दुकान के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज में देखी जा सकती है।
आसपास के गांवो से खरीदारी करने आए हुए लोगों से दुकानदारों द्वारा कभी यह नहीं कहा जाता कि अपना वाहन बीच रास्ते पर खड़ा ना करें। ग्रामीणों का कहना है कि बाजार में अतिक्रमण हटाने की आवाज तो उठती है लेकिन कार्रवाई न होने से हालत ज्यों के त्यों रहता हैं।
लोग बाजार में अपना वाहन हटाने को लेकर आए दिन लड़ाई -झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है और गाली गलौज करते नजर आते है । जबकि दुकानदार मूकदर्शक बनकर देखते रहते हैं। इससे पहले भी कई बार बाजार में वाहनों के खडा करने पर आपस में बहुत बार तनातनी हो चुकी है परंतु दुकानदारों पर इसका कोई भी असर दिखाई नहीं देता है।
लोग वाहन को एक तरफ खड़ा करने की दुकानदारों से बहुत बार अपील कर चुके हैं परंतु हर बार नजरअंदाज कर दिया जाता है। अगर आपातकालीन स्थिति में भी मैन बाजार में से अपना वाहन निकलना बहुत मुश्किल हो रहा है। हर रोज वाहनों को दुकान के सामने खड़ा कर लगने वाले जाम से आमजन बहुत परेशान है। बीच बाजार खड़े वाहनों से लगने वाले जाम की स्थिति से ना जाने कब निजात मिलेगी।

Subscribe to my channel